ETV Bharat / state

कुल्लू दशहरे में कलाकारों के इस दिन से होंगे ऑडिशन, ली जाएगी स्वर परीक्षा - Audition for Kullu Dussehra - AUDITION FOR KULLU DUSSEHRA

Audition for performance in Kullu Dussehra: कुल्लू में अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव इस साल 13 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकारों के चयन के लिए ऑडिशन की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है. डिटेल में पढ़ें खबर...

AUDITION FOR KULLU DUSSEHRA
कुल्लू में अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 23, 2024, 7:10 PM IST

कुल्लू: अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरे में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकारों के चयन के लिए ऑडिशन लिए जाएंगे. यह जानकारी जिला भाषा अधिकारी कुल्लू सुनीला ठाकुर ने दी है. इस बार अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव 13 से 19 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा.

6 दिनों तक चलेंगे ऑडिशन

ऑडिशन 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक लिए जाएंगे. 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिला कुल्लू के कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे. 3 और 4 अक्टूबर को अन्य जिलों के कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे. वहीं, 5 अक्टूबर को उन कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे जो उक्त तिथियों पर किसी वजह से ना पहुंचे हों.

सभी कलाकारों की स्वर परीक्षा ली जाएगी. ऑडिशन के बाद चुने गए कलाकारों की लिस्ट तैयार की जाएगी जिन्हें अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के अवसर पर लालचंद प्रार्थी कला केंद्र और देव सदन मंच पर प्रस्तुति देने का अवसर मिलेगा.

सुनीला ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा 18 सितंबर, 2024 को माननीय मुख्य संसदीय सचिव एवं अध्यक्ष दशहरा उत्सव समिति की अध्यक्षता में हुई बैठक के मुताबिक दशहरा उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए ऑडिशन के माध्यम से कलाकारों का चयन किया जाना है.

जिला भाषा अधिकारी ने सभी कलाकारों से निर्धारित तिथियों पर देव सदन कुल्लू में आकर अपनी स्वर परीक्षा देने का आग्रह किया. इस स्वर परीक्षा के लिए एक स्वर परीक्षा निर्णायक मंडल का गठन किया गया है. स्वर परीक्षा में कलाकारों को वाद्य वृंद के साथ अपनी प्रस्तुति देना जरूरी होगा.

अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में इस बार कला केंद्र में बैठने की व्यवस्था को लेकर कमेटी ने एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में कला केंद्र को वाटरप्रूफ व्यवस्था से ढकने के निर्देश दिए गए जिससे बारिश की स्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कोई परेशानी ना हो.

ये भी पढ़ें: कुल्लू दशहरे में पुलिस की निगरानी में रहते हैं ये दोनों देवता, दोनों के बीच चल रहा है विवाद

कुल्लू: अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरे में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकारों के चयन के लिए ऑडिशन लिए जाएंगे. यह जानकारी जिला भाषा अधिकारी कुल्लू सुनीला ठाकुर ने दी है. इस बार अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव 13 से 19 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा.

6 दिनों तक चलेंगे ऑडिशन

ऑडिशन 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक लिए जाएंगे. 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिला कुल्लू के कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे. 3 और 4 अक्टूबर को अन्य जिलों के कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे. वहीं, 5 अक्टूबर को उन कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे जो उक्त तिथियों पर किसी वजह से ना पहुंचे हों.

सभी कलाकारों की स्वर परीक्षा ली जाएगी. ऑडिशन के बाद चुने गए कलाकारों की लिस्ट तैयार की जाएगी जिन्हें अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के अवसर पर लालचंद प्रार्थी कला केंद्र और देव सदन मंच पर प्रस्तुति देने का अवसर मिलेगा.

सुनीला ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा 18 सितंबर, 2024 को माननीय मुख्य संसदीय सचिव एवं अध्यक्ष दशहरा उत्सव समिति की अध्यक्षता में हुई बैठक के मुताबिक दशहरा उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए ऑडिशन के माध्यम से कलाकारों का चयन किया जाना है.

जिला भाषा अधिकारी ने सभी कलाकारों से निर्धारित तिथियों पर देव सदन कुल्लू में आकर अपनी स्वर परीक्षा देने का आग्रह किया. इस स्वर परीक्षा के लिए एक स्वर परीक्षा निर्णायक मंडल का गठन किया गया है. स्वर परीक्षा में कलाकारों को वाद्य वृंद के साथ अपनी प्रस्तुति देना जरूरी होगा.

अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में इस बार कला केंद्र में बैठने की व्यवस्था को लेकर कमेटी ने एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में कला केंद्र को वाटरप्रूफ व्यवस्था से ढकने के निर्देश दिए गए जिससे बारिश की स्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कोई परेशानी ना हो.

ये भी पढ़ें: कुल्लू दशहरे में पुलिस की निगरानी में रहते हैं ये दोनों देवता, दोनों के बीच चल रहा है विवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.