बोकारोः बीएसएल की जमीन पर अवैध कब्जा हटवाने के लिए पहुंची बोकारो इस्पात कारखाना की टीम को बालू माफियाओं और स्थानीय ग्रामीणों ने घंटों तक बंधक बनाए रखा. बालू माफियाओं ने बीएसएल के अधिकारियों को घेर लिया और जब्त बालू लदा ट्रैक्टर और चालक को छुड़ाकर ले गए.
बीएसएल की जमीन पर वर्षों से अवैध कब्जा जमाए हुए हैं बालू माफिया
दरअसल बोकारो स्टील कारखाना की अधिग्रहित जमीन पर बालू माफिया लंबे समय से कब्जा जमाए हुए हैं और अवैध ढंग से बीएसएल की जमीन पर बालू डंप करते हैं. इसकी सूचना बोकारो सेल प्रबंधन को मिली थी. जिसके बाद अवैध कब्जा हटवाने के लिए बीएसएल प्रबंधन ने मंगलवार को वहां टीम भेजी थी.
दमोदर नदी के किनारे बीएसएल की जमीन पर बना दिया अवैध बालू डंपिंग यार्ड
जानकारी के अनुसार बोकारो स्टील के सेक्टर 9 में दामोदर नदी के किनारे बीएसएल की खाली पड़ी जमीन पर लंबे समय से बालू माफिया कब्जा जमाए हुए हैं और यहां अवैध बालू का डंपिंग यार्ड बना रखा है.
बीएसएल अधिकारियों को घंटों बालू माफियाओं ने कब्जे में रखा
जैसे ही बीएसएल की टीम अपनी जमीन को कब्जा मुक्त कराने पहुंची तो स्थानीय ग्रामीणों और बालू माफियाओं ने अधिकारियों की गाड़ियों को चारों तरफ से घेर लिया. ग्रामीण घंटों को अधिकारियों को अपने कब्जे में रखा.
खनन विभाग के पदाधिकारी को भी घंटों तक घेरे रखा
जानकारी मिलते ही खनन विभाग के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए. लेकिन माइनिंग विभाग के पदाधिकारी और कर्मियों को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. बालू माफियाओं के इशारे में ग्रामीणों ने घंटों तक अधिकारियों को कब्जे में रखा.
पुलिस ने कड़ी मशक्कत से अधिकारियों को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया
इस बात की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और घंटों ग्रामीणों को समझाया. इसके बाद पुलिस अधिकारियों और उनके वाहनों को ग्रामीणों के चुंगल से मुक्त कराने में सफल हुई.
बीएसएल की जमीन पर नहीं होने देंगे गैरकानूनी कामः महाप्रबंधक
इस संबंध में बोकारो इस्पात कारखाना के महाप्रबंधक एके सिंह ने बताया कि बोकारो इस्पात कारखाना की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर उस पर गैरकानूनी काम किया जा रहा है. बीएसएल प्रबंधन ऐसा होने नहीं देगा.
ये भी पढ़ें-
बोकारो: खनन पदाधिकारियों ने अवैध बालू घाटों पर की छापेमारी, बालू लदे ट्रैक्टर जब्त
बोकारो में भू माफियाओं ने बेच दी वन विभाग की जमीन, कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज