ETV Bharat / state

बोकारो में भू-माफियाओं का दुस्साहस, एयरफोर्स अधिकारी के प्लॉट पर कब्जा जमाने की नीयत से मजदूरों के साथ की मारपीट - Audacity Of Land Mafia In Bokaro

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 10, 2024, 4:49 PM IST

Land mafia tried to capture land in Bokaro. बोकारो में भू माफियाओं ने जमीन हड़पने की नीयत से कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचकर मजदूरों से मारपीट की है. साथ ही दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने की भी बात सामने आई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Audacity Of Land Mafia In Bokaro
कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरों से मारपीट की सूचना पर जांच को पहुंची बोकारो पुलिस. (फोटो-ईटीवी भारत)

बोकारोः शहर के स्टील सिटी थाना क्षेत्र में भू-माफियाओं ने एक जमीन के कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचकर मजदूरों और कर्मियों से मारपीट की है. साथ ही धमकी देकर मजदूरों को भगा दिया. इस दौरान फायरिंग की भी बात सामने आ रही है. हालांकि फायरिंग की घटना की पुष्टि नहीं हो सकी है.

जानकारी देते बोकारो डीएसपी और एयर फोर्स के अधिकारी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

जानकारी के अनुसार इंडियन एयर फोर्स पुणे में तैनात कर्नल अजय कुमार की जमीन पर चहारदीवारी निर्माण का काम चल रहा था. जहां भू-माफियाओं ने पहुंचकर काम रुकवाने की कोशिश की और मजदूरों के साथ मारपीट की है.

भू-माफियाओं ने कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरों से की मारपीट

कर्नल अजय कुमार वर्तमान में छुट्टी पर घर आए हुए हैं और खुद ही अपनी जमीन पर काम करवा रहे हैं. कर्नल अजय कुमार का कहना है कि सोमवार को उनके प्लॉट संख्या 1111 पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. इसी दौरान एचके सिंह के गुंडों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचकर काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट की और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की.

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला

इसकी सूचना जैसे ही कर्नल अजय कुमार को मिली उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की. जानकारी मिलते ही मौके पर सेक्टर 12 थाना और सिटी डीएसपी मौके पर पहुंचे और मजदूरों से बात की. हालांकि फायरिंग की घटना की पुष्टि अब तक नहीं हुई है. लेकिन पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.

जांच में दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाईः डीएसपी

इस संबंध में सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि कर्नल अजय कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचकर मजदूरों से पूछताछ की गई है. जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे पुलिस उसपर कार्रवाई करेगी.

कर्नल ने लगाया जमीन हड़पने की कोशिश करने का आरोप

वहीं मौके पर कर्नल अजय कुमार ने बताया कि यह प्लॉट वर्ष 1999 में उनकी मां के नाम पर अलॉट किया गया है. कर्नल का आरोप है कि उनकी मां की जमीन के अगल-बगल के जितने भी प्लॉट हैं उसे एचके सिंह के द्वारा हड़प लिया गया है. एचके सिंह उनका भी प्लॉट हड़पना चाहता है. कर्नल का आरोप है कि सोमवार को एचके सिंह के गुंडों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचकर मजदूरों के साथ मारपीट की है.

पुलिस तत्काल मामले में करे कार्रवाईः कर्नल

उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन से उन्हें मदद मिल रही है. कर्नल ने कहा कि गुंडे चाहते हैं कि किसी तरह से विवाद उत्पन्न कर मामले को न्यायालय में लटका दिया जाए और जमीन को अपने कब्जे में ले लिया जाए. उन्होंने कहा कि अगर फायरिंग की घटना सही है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है और पुलिस को तत्काल इस पर कार्रवाई करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-

बोकारो में भू माफिया का आतंकः बंधक बनाकर बुजुर्ग की जमीन पर किया कब्जा, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

भू-माफिया पर कार्रवाई न होने पर एसपी ऑफिस पर बच्चों संग बैठी महिला, एसपी ने दिलाया भरोसा

बोकारो: सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा, हरकत में आया प्रशासन

बोकारोः शहर के स्टील सिटी थाना क्षेत्र में भू-माफियाओं ने एक जमीन के कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचकर मजदूरों और कर्मियों से मारपीट की है. साथ ही धमकी देकर मजदूरों को भगा दिया. इस दौरान फायरिंग की भी बात सामने आ रही है. हालांकि फायरिंग की घटना की पुष्टि नहीं हो सकी है.

जानकारी देते बोकारो डीएसपी और एयर फोर्स के अधिकारी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

जानकारी के अनुसार इंडियन एयर फोर्स पुणे में तैनात कर्नल अजय कुमार की जमीन पर चहारदीवारी निर्माण का काम चल रहा था. जहां भू-माफियाओं ने पहुंचकर काम रुकवाने की कोशिश की और मजदूरों के साथ मारपीट की है.

भू-माफियाओं ने कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरों से की मारपीट

कर्नल अजय कुमार वर्तमान में छुट्टी पर घर आए हुए हैं और खुद ही अपनी जमीन पर काम करवा रहे हैं. कर्नल अजय कुमार का कहना है कि सोमवार को उनके प्लॉट संख्या 1111 पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. इसी दौरान एचके सिंह के गुंडों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचकर काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट की और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की.

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला

इसकी सूचना जैसे ही कर्नल अजय कुमार को मिली उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की. जानकारी मिलते ही मौके पर सेक्टर 12 थाना और सिटी डीएसपी मौके पर पहुंचे और मजदूरों से बात की. हालांकि फायरिंग की घटना की पुष्टि अब तक नहीं हुई है. लेकिन पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.

जांच में दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाईः डीएसपी

इस संबंध में सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि कर्नल अजय कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचकर मजदूरों से पूछताछ की गई है. जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे पुलिस उसपर कार्रवाई करेगी.

कर्नल ने लगाया जमीन हड़पने की कोशिश करने का आरोप

वहीं मौके पर कर्नल अजय कुमार ने बताया कि यह प्लॉट वर्ष 1999 में उनकी मां के नाम पर अलॉट किया गया है. कर्नल का आरोप है कि उनकी मां की जमीन के अगल-बगल के जितने भी प्लॉट हैं उसे एचके सिंह के द्वारा हड़प लिया गया है. एचके सिंह उनका भी प्लॉट हड़पना चाहता है. कर्नल का आरोप है कि सोमवार को एचके सिंह के गुंडों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचकर मजदूरों के साथ मारपीट की है.

पुलिस तत्काल मामले में करे कार्रवाईः कर्नल

उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन से उन्हें मदद मिल रही है. कर्नल ने कहा कि गुंडे चाहते हैं कि किसी तरह से विवाद उत्पन्न कर मामले को न्यायालय में लटका दिया जाए और जमीन को अपने कब्जे में ले लिया जाए. उन्होंने कहा कि अगर फायरिंग की घटना सही है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है और पुलिस को तत्काल इस पर कार्रवाई करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-

बोकारो में भू माफिया का आतंकः बंधक बनाकर बुजुर्ग की जमीन पर किया कब्जा, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

भू-माफिया पर कार्रवाई न होने पर एसपी ऑफिस पर बच्चों संग बैठी महिला, एसपी ने दिलाया भरोसा

बोकारो: सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा, हरकत में आया प्रशासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.