ETV Bharat / state

शौक बड़ी चीज है!  गाड़ी के लिए महंगा नंबर, लाखों में लगी '0001' की बोली

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 14, 2024, 6:24 PM IST

Updated : Feb 14, 2024, 8:55 PM IST

VIP number auction in Dehradun Transport Department उत्तराखंड परिवहन विभाग ने देहरादून के लिए आज FS सीरीज के वीआईपी और फैंसी नंबरों की नीलामी की. इन नीलामी में उत्तराखंड राज्य गठन के बाद वीआईपी नंबर के लिए दूसरी सबसे महंगी बोली लगी है. ये बोली 7.22 लाख रुपए की है.

dehradun
देहरादून

देहरादून: उत्तराखंड में वाहनों के लिए वीआईपी नंबर लेने का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. इस साल परिवहन विभाग की वर्तमान जारी सीरीज एफएस (FS) में 0001 नंबर को वाहन स्वामी ने 7 लाख 22 हजार रुपए की कीमत लगाकर खरीदा है. देहरादून में साल 2022 में 0001 वीआईपी नंबर 07 लाख 66 हजार रुपए में नीलाम हुआ था. ये राज्य गठन के बाद किसी नंबर के लिए लगी सबसे अधिक बोली थी. परिवहन विभाग ने सीरीज एफएस से ही 17 लाख 98 हजार रुपए की कमाई की है.

परिवहन विभाग द्वारा पिछले कई सालों से वीआईपी नंबरों की नीलामी की जाती रही है. प्रत्येक सीरीज में 32 वीआईपी नंबर होते हैं. वर्तमान में परिवहन विभाग की एफएस सीरीज चल रही है. इसमें 22 फैंसी नंबरों का आवंटन किया जा चुका है. सीरीज में सबसे अधिक बोली 0001 नंबर पर लगी है. इस नंबर को जीटीएम बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स ने 7 लाख 22 हजार रुपए में खरीदा है. जीटीएम ने ये नंबर वॉल्वो एक्ससी-90 कार के लिए लिया है, जिसकी कीमत सवा करोड़ रुपए है. इसके अलावा 0009 नंबर को दो लाख 9 हजार रुपए में हेरिटेज इंफ्रासेस ने खरीदा है. 9999 नंबर को आशीष नेगी ने एक लाख 60 हजार रुपए और 0007 नंबर के लिए मनीष सिंह ने एक लाख 9 हजार रुपए की बोली लगाकर खरीदा है.

0003 नंबर की नीलामी 84 हजार, 7000 नंबर की नीलामी 29 हजार में हुई. साथ ही 9000, 7777, 5555, 1111, 0999, 0777, 0100, 0099, 0077, 0055, 0011, 0008, 0006, 0005, 0004 और 0002 नंबर 10 हजार रुपए से 29 हजार रुपए के बीच में बिके हैं.

बता दें कि वीआईपी नंबर के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है. सड़क परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट http://morth.nic.in पर अपने रजिस्ट्रेशन के बाद फीस का भुगतान कर प्रक्रिया में हिस्सा लिया जाता है. इस वेबसाइट पर अलग-अलग नंबरों की कीमत तय की गई है. फीस जमा करने के बाद चुने गए नंबर की नीलामी में हिस्सा लेकर वीआईपी नंबर लिया जा सकता है.

आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि वर्तमान में परिवहन विभाग द्वारा एफएस सीरीज जारी की गई. वाहन स्वामियों ने कई नंबरों को अच्छी कीमत में लिया है. परिवहन विभाग पिछले कई सालों से वीआईपी नंबरों को बोली लगाकर आवंटित करता आ रहा है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में 0001 VIP नंबर सात लाख 66 हजार में हुआ नीलाम, RTO की कमाई के टूटे रिकॉर्ड

ये भी पढ़ेंः VIP Numbers Craze: 15 लाख की थार के लिए 1 लाख 5 हजार में लिया VIP नंबर, विभाग मालामाल

देहरादून: उत्तराखंड में वाहनों के लिए वीआईपी नंबर लेने का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. इस साल परिवहन विभाग की वर्तमान जारी सीरीज एफएस (FS) में 0001 नंबर को वाहन स्वामी ने 7 लाख 22 हजार रुपए की कीमत लगाकर खरीदा है. देहरादून में साल 2022 में 0001 वीआईपी नंबर 07 लाख 66 हजार रुपए में नीलाम हुआ था. ये राज्य गठन के बाद किसी नंबर के लिए लगी सबसे अधिक बोली थी. परिवहन विभाग ने सीरीज एफएस से ही 17 लाख 98 हजार रुपए की कमाई की है.

परिवहन विभाग द्वारा पिछले कई सालों से वीआईपी नंबरों की नीलामी की जाती रही है. प्रत्येक सीरीज में 32 वीआईपी नंबर होते हैं. वर्तमान में परिवहन विभाग की एफएस सीरीज चल रही है. इसमें 22 फैंसी नंबरों का आवंटन किया जा चुका है. सीरीज में सबसे अधिक बोली 0001 नंबर पर लगी है. इस नंबर को जीटीएम बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स ने 7 लाख 22 हजार रुपए में खरीदा है. जीटीएम ने ये नंबर वॉल्वो एक्ससी-90 कार के लिए लिया है, जिसकी कीमत सवा करोड़ रुपए है. इसके अलावा 0009 नंबर को दो लाख 9 हजार रुपए में हेरिटेज इंफ्रासेस ने खरीदा है. 9999 नंबर को आशीष नेगी ने एक लाख 60 हजार रुपए और 0007 नंबर के लिए मनीष सिंह ने एक लाख 9 हजार रुपए की बोली लगाकर खरीदा है.

0003 नंबर की नीलामी 84 हजार, 7000 नंबर की नीलामी 29 हजार में हुई. साथ ही 9000, 7777, 5555, 1111, 0999, 0777, 0100, 0099, 0077, 0055, 0011, 0008, 0006, 0005, 0004 और 0002 नंबर 10 हजार रुपए से 29 हजार रुपए के बीच में बिके हैं.

बता दें कि वीआईपी नंबर के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है. सड़क परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट http://morth.nic.in पर अपने रजिस्ट्रेशन के बाद फीस का भुगतान कर प्रक्रिया में हिस्सा लिया जाता है. इस वेबसाइट पर अलग-अलग नंबरों की कीमत तय की गई है. फीस जमा करने के बाद चुने गए नंबर की नीलामी में हिस्सा लेकर वीआईपी नंबर लिया जा सकता है.

आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि वर्तमान में परिवहन विभाग द्वारा एफएस सीरीज जारी की गई. वाहन स्वामियों ने कई नंबरों को अच्छी कीमत में लिया है. परिवहन विभाग पिछले कई सालों से वीआईपी नंबरों को बोली लगाकर आवंटित करता आ रहा है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में 0001 VIP नंबर सात लाख 66 हजार में हुआ नीलाम, RTO की कमाई के टूटे रिकॉर्ड

ये भी पढ़ेंः VIP Numbers Craze: 15 लाख की थार के लिए 1 लाख 5 हजार में लिया VIP नंबर, विभाग मालामाल

Last Updated : Feb 14, 2024, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.