ETV Bharat / state

मसौढ़ी नगर परिषद में सैरात बंदोबस्ती, लगभग 10 लाख में पूर्वी और पश्चिमी बस स्टैंड की नीलामी - Sairat Endowment In Masaurhi

Sairat Endowment In Masaurhi: मसौढ़ी नगर परिषद क्षेत्र के पूर्वी बस स्टैंड और पश्चिमी बस स्टैंड की सैरात बंदोबस्ती कराई गई. वहीं इस बार सब्जी मंडी का सैरात नहीं हो पाया, जिसका फिर से टेंडर निकाला जाएगा.

मसौढ़ी नगर परिषद में सैरात बंदोबस्ती
मसौढ़ी नगर परिषद में सैरात बंदोबस्ती
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 17, 2024, 2:01 PM IST

पटना: मसौढ़ी नगर परिषद क्षेत्र में सैरात बंदोबस्ती को लेकर पूर्वी बस स्टैंड और पश्चिमी बस स्टैंड की नीलामी कर दी गई है. पूर्वी बस स्टैंड में पिछले साल 12 लाख 60 हजार की नीलामी की गई थी और इस बार 18 लाख 85 हजार पर नीलामी हुई है. वहीं सब्जी मंडी की नीलामी नहीं हो सकी है.

पश्चिमी बस स्टैंड के लिए लगाई बोली: इसके अलावा पश्चिमी बस स्टैंड के लिए न्यूनतम बोली 10 लाख 250 रुपए से शुरुआत की गई थी, जो 10 लाख 21 हजार में राजेश कुमार गंगाचक के नाम पर फाइनल की गई है. पूर्वी बस स्टैंड के सैरात बंदोबस्ती में रामबाबू शर्मा के पुत्र राकेश कुमार के नाम पर नीलामी हुई. इसके अलावा 18% जीएसटी और 10% स्टांप शुल्क देय होगा. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कपिल देव यादव ने कहा कि सैरात बंदोबस्त में पूर्वी बस स्टैंड में कुल 5 संवेदक शामिल हुए थे.

सब्जी मंडी को लेकर फिर से होगा टेंडर: इसको लेकर एक बार फिर से री टेंडर निकालने की प्रक्रिया की जाएगी. वहीं नीलामी होने के बाद, सैरात बंदोबस्ती में जिनके नाम पर पूर्वी और पश्चिमी बस स्टैंड हुआ है. उन्हें दो दिनों के अंदर सभी पैसा जमा करना होगा अन्यथा उनकी जमानत राशि भी जब्त कर ली जाएगी. सैरात बंदोबस्ती कार्यक्रम में कार्यपालक पदाधिकारी के अलावा मुख्य पार्षद पिंकी देवी, उपमुख पार्षद चंद्रकांता कुमार एवं बोर्ड के कार्य समिति के शंभू सिंह, राकेश कुमार के अलावा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.

"नगर परिषद मसौढ़ी में सैरात बंदोबस्ती की गई है. जहां पूर्वी बस स्टैंड 18 लाख 85 हजार में और पश्चिमी बस स्टैंड 10 लाख 21 हजार में हुई है. इस बार सब्जी मंडी की नीलामी नहीं हो सकी है. इसको लेकर अगले बार फिर से निविदा निकाली जाएगी."- कपिल देव यादव, कार्यपालक पदाधिकारी, मसौढ़ी

ये भी पढ़ें: Nagar Parishad Masaurahi : पूर्वी और पश्चिमी बस पड़ाव की हुई सैरात, सब्जी मंडी की नीलामी में लगी अड़चन

पटना: मसौढ़ी नगर परिषद क्षेत्र में सैरात बंदोबस्ती को लेकर पूर्वी बस स्टैंड और पश्चिमी बस स्टैंड की नीलामी कर दी गई है. पूर्वी बस स्टैंड में पिछले साल 12 लाख 60 हजार की नीलामी की गई थी और इस बार 18 लाख 85 हजार पर नीलामी हुई है. वहीं सब्जी मंडी की नीलामी नहीं हो सकी है.

पश्चिमी बस स्टैंड के लिए लगाई बोली: इसके अलावा पश्चिमी बस स्टैंड के लिए न्यूनतम बोली 10 लाख 250 रुपए से शुरुआत की गई थी, जो 10 लाख 21 हजार में राजेश कुमार गंगाचक के नाम पर फाइनल की गई है. पूर्वी बस स्टैंड के सैरात बंदोबस्ती में रामबाबू शर्मा के पुत्र राकेश कुमार के नाम पर नीलामी हुई. इसके अलावा 18% जीएसटी और 10% स्टांप शुल्क देय होगा. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कपिल देव यादव ने कहा कि सैरात बंदोबस्त में पूर्वी बस स्टैंड में कुल 5 संवेदक शामिल हुए थे.

सब्जी मंडी को लेकर फिर से होगा टेंडर: इसको लेकर एक बार फिर से री टेंडर निकालने की प्रक्रिया की जाएगी. वहीं नीलामी होने के बाद, सैरात बंदोबस्ती में जिनके नाम पर पूर्वी और पश्चिमी बस स्टैंड हुआ है. उन्हें दो दिनों के अंदर सभी पैसा जमा करना होगा अन्यथा उनकी जमानत राशि भी जब्त कर ली जाएगी. सैरात बंदोबस्ती कार्यक्रम में कार्यपालक पदाधिकारी के अलावा मुख्य पार्षद पिंकी देवी, उपमुख पार्षद चंद्रकांता कुमार एवं बोर्ड के कार्य समिति के शंभू सिंह, राकेश कुमार के अलावा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.

"नगर परिषद मसौढ़ी में सैरात बंदोबस्ती की गई है. जहां पूर्वी बस स्टैंड 18 लाख 85 हजार में और पश्चिमी बस स्टैंड 10 लाख 21 हजार में हुई है. इस बार सब्जी मंडी की नीलामी नहीं हो सकी है. इसको लेकर अगले बार फिर से निविदा निकाली जाएगी."- कपिल देव यादव, कार्यपालक पदाधिकारी, मसौढ़ी

ये भी पढ़ें: Nagar Parishad Masaurahi : पूर्वी और पश्चिमी बस पड़ाव की हुई सैरात, सब्जी मंडी की नीलामी में लगी अड़चन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.