ETV Bharat / state

डर के साये में बीते दो घंटे; अस्पताल में भर्ती मरीज को देखने आया तीमारदार लिफ्ट में फंसा - Attendant stuck in hospital lift - ATTENDANT STUCK IN HOSPITAL LIFT

यूपी के फिरोजाबाद में एक युवक की सांस दो घंटे तक लिफ्ट में अटकी रही. दरअसल यह युवक मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित अस्पताल में भर्ती मरीज से मिलने के लिए गया था.

लिफ्ट में फंसे तीमारदार को किसी तरह बाहर निकाला गया.
लिफ्ट में फंसे तीमारदार को किसी तरह बाहर निकाला गया. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 29, 2024, 7:49 PM IST

फिरोजाबाद : यूपी के फिरोजाबाद में एक युवक की सांस दो घंटे तक लिफ्ट में अटकी रही. दरअसल यह युवक मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित अस्पताल में भर्ती मरीज से मिलने के लिए गया था. मरीज को देखर लौटते वक्त जब लिफ्ट में सवार हुआ तो अचानक वह रुक गई. इसके बाद वह घंटों उसमें फंसा रहा. किसी तरह युवक ने अपने परिचितों को फोन के जरिये सूचित किया. परिचित अस्पताल के गार्ड को लेकर गए और लिफ्ट को सही कराया गया. तब जाकर युवक बाहर निकल सका.

लिफ्ट में फंसे तीमारदार को किसी तरह बाहर निकाला गया. (Video Credit; ETV Bharat)

मेडिकल कॉलेज के परिसर में सौ शैय्या चिकित्सालय है. इस चिकित्सालय में जच्चा-बच्चा का इलाज होता है. माता प्रसाद नामक एक शख्स के परिवार का एक मरीज इस अस्पताल में दूसरे फ्लोर पर भर्ती है. अस्पताल में ऊपर की मंजिल पर चढ़ने के लिए सीढ़ियों के साथ लिफ्ट की भी व्यवस्था है. रविवार को माता प्रसाद अस्पताल में भर्ती मरीज को देखने के लिए गया था. लौटने के दौरान जब लिफ्ट में सवार हुआ तो वह खराब हो गई. पहले तो माता प्रसाद कुछ समझ में नहीं पाया लेकिन जब लिफ्ट नहीं चली तो माता प्रसाद दरवाजा पीटने लगा. इसके बाद माता प्रसाद ने अपने परचित लोगों को फोन किया. परचित मेडीकल कॉलेज के गार्ड को लेकर अस्पताल पहुंचे. फिर टेक्निकल स्टाफ को बुलाया गया. इस सारी कवायद में करीब 2 घंटे गुजर गए. तब माता प्रसाद लिफ्ट में फंसा रहा.

इधर लिफ्ट ठीक होने के बाद माता प्रसाद को बाहर निकाला गया. इसके बाद उसकी जान में जान आई. वहीं अस्पताल प्रशासन ने भी राहत की सांस ली. इस संबंध में जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नवीन जैन ने बताया कि लिफ्ट खराब होने की जानकारी मिली थी, जिसे ठीक करा दिया गया है.

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में गंगाजल प्रोजेक्ट के लिए खोदा गया गड्ढा युवक के लिए बना काल, डूबने से मौत - Youth dies falling into pit

फिरोजाबाद : यूपी के फिरोजाबाद में एक युवक की सांस दो घंटे तक लिफ्ट में अटकी रही. दरअसल यह युवक मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित अस्पताल में भर्ती मरीज से मिलने के लिए गया था. मरीज को देखर लौटते वक्त जब लिफ्ट में सवार हुआ तो अचानक वह रुक गई. इसके बाद वह घंटों उसमें फंसा रहा. किसी तरह युवक ने अपने परिचितों को फोन के जरिये सूचित किया. परिचित अस्पताल के गार्ड को लेकर गए और लिफ्ट को सही कराया गया. तब जाकर युवक बाहर निकल सका.

लिफ्ट में फंसे तीमारदार को किसी तरह बाहर निकाला गया. (Video Credit; ETV Bharat)

मेडिकल कॉलेज के परिसर में सौ शैय्या चिकित्सालय है. इस चिकित्सालय में जच्चा-बच्चा का इलाज होता है. माता प्रसाद नामक एक शख्स के परिवार का एक मरीज इस अस्पताल में दूसरे फ्लोर पर भर्ती है. अस्पताल में ऊपर की मंजिल पर चढ़ने के लिए सीढ़ियों के साथ लिफ्ट की भी व्यवस्था है. रविवार को माता प्रसाद अस्पताल में भर्ती मरीज को देखने के लिए गया था. लौटने के दौरान जब लिफ्ट में सवार हुआ तो वह खराब हो गई. पहले तो माता प्रसाद कुछ समझ में नहीं पाया लेकिन जब लिफ्ट नहीं चली तो माता प्रसाद दरवाजा पीटने लगा. इसके बाद माता प्रसाद ने अपने परचित लोगों को फोन किया. परचित मेडीकल कॉलेज के गार्ड को लेकर अस्पताल पहुंचे. फिर टेक्निकल स्टाफ को बुलाया गया. इस सारी कवायद में करीब 2 घंटे गुजर गए. तब माता प्रसाद लिफ्ट में फंसा रहा.

इधर लिफ्ट ठीक होने के बाद माता प्रसाद को बाहर निकाला गया. इसके बाद उसकी जान में जान आई. वहीं अस्पताल प्रशासन ने भी राहत की सांस ली. इस संबंध में जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नवीन जैन ने बताया कि लिफ्ट खराब होने की जानकारी मिली थी, जिसे ठीक करा दिया गया है.

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में गंगाजल प्रोजेक्ट के लिए खोदा गया गड्ढा युवक के लिए बना काल, डूबने से मौत - Youth dies falling into pit

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.