धनबाद: सोना और चांदी से बने आभूषण को चमकाने के नाम पर चोरी करने की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं. पुलिस के बार-बार समझाने के बावजूद भोले-भाले लोग ऐसे शातीरों की चिकनी चुपड़ी बातों में फंसते रहते हैं. ऐसी ही एक मामला धनबाद के गोविंदपुर थानाक्षेत्र में सामने आया है. फर्क इतना है कि यहां शातीरों की दाल नहीं गली.
सोना और चांदी के आभूषण को चमकाने के लिए एक घर में घुसे शातीरों ने हाथ साफ करने की कोशिश की लेकिन पकड़े गये. घर के लोगों ने मुहल्लावासियों के सहयोग से एक शातीर को धर दबोचा और जमकर धुनाई की. हालांकि स्थानीय लोगों ने बाद में उस शातीर को पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान किसी ने एक वीडियो बना लिया जो वायरल हो गया है.
दरअसल, आज धनबाद के गोविंदपुर थानाक्षेत्र स्थित आरएस मोड़ कॉलेज के पास विवेक कुमार गुप्ता के घर में गिरोह के दो सदस्य सोना चांदी के आभूषण चमकाने के नाम पर घुसे थे. घर वालों को अपनी बातों में उलझा कर आभूषण पर हाथ साफ कर लिया. लेकिन घर वालों को इसकी भनक लग गई. जब दोनों शातीर सोना-चांदी और अन्य सामान लेकर भागने लगे तो लोगों ने एक को खदेड़कर धर दबोचा. फिर जमकर उसकी धुनाई की गई. इसके बाद उसे थाने को सौंप दिया गया.
फिलहाल गोविंदपुर थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर थाना प्रभारी रवि कांत प्रसाद ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले में कुछ कहा जा सकता है.
ये भी पढ़ें-