लखनऊ: राजधानी लखनऊ के पीजीआई कोतवाली इलाके में बच्चों को स्कूल से लेकर घर लौट रही सिपाही की पत्नी के अपहरण की कोशिश का सनसनी खेज मामला सामने आया है. महिला का फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार ड्राइवर लगातार पीछा कर रहा था और अचानक से जब ड्राइवर ने उसके आगे गाड़ी खड़ी कर दी और रास्ता रोक दिया. अचानक हुए इस घटना से घबराई महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिस पर राहगीर और आसपास के लोग जुट गए तो ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. लोगों ने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया. वहीं पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने पति को दी. पति ने गाड़ी नंबर के आधार पर पीजीआई कोतवाली पुलिस को तहरीर दी. जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि, कांस्टेबल वरुण चौधरी की ओर से दिए गए तहरीर में बताया गया कि, वह अपनी पत्नी और बेटे विश्वजीत सिंह के साथ जाह्नवी एन्कलेव, अवध विहार योजना सेक्टर 08 लखनऊ में रहता है. उसका बेटा विश्वजीत सिंह एक प्राइवेट स्कूल, वृन्दावन योजना,थाना पीजीआई में पढ़ता है. रोजाना की तरह उसकी पत्नी दिन के 11.30 बजे स्कूल की छुट्टी होने पर बच्चे को लेने स्कूल जाती है. पिछले कुछ दिनों से उसकी पत्नी और बच्चे का पीछा काले रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी जिसका नंबर यूपी 32पीपी8882 की ओर से लगातार किया जा रहा है.
मंगलवार को सिपाही की पत्नी स्कूल से बच्चे को लेकर लौट रही थी, तभी उसी समय फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बरौली चौराहे के पास दो बार गाड़ी आगे लगाकर रास्ता रोक लिया. महिला ने घबराकर शोर मचा दिया. लोगों के जुटने पर चालक गाड़ी लेकर भाग गया. आरोप लगाया गया है कि, यह घटना दो बार हो चुकी है. वरुण चौधरी ने बताया कि, एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हुई है. इस घटना के बाद से कांस्टेबल की पत्नी बहुत घबराई हुई है. वहीं इस पूरी घटना पर इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि, एफआईआर दर्ज जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : चाचा से मोहब्बत, भतीजे का अपहरण, क्राइम पेट्रोल की एक्ट्रेस ने खुद ही कर डाला अपराध