ETV Bharat / state

तेंदुआ पकड़ने की सभी तरकीब नाकाम, 5 दिन बाद भी नहीं मिली कामयाबी, अब पिंजरे में बकरी रखकर फंसाने की कोशिश - Leopard In Rohtas Sugar Mill

Leopard In Rohtas: रोहतास में पिछले कई दिनों से लोग तेंदुए के डर से घर के अंदर दुबके हुए हैं. वन विभाग की टीम बड़े से पिंजरे में बकरी रखकर तेंदुआ को फांसने में जुटी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

रोहतास में तेंदुआ
रोहतास में तेंदुआ
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 3, 2024, 10:58 AM IST

रोहतास में तेंदुआ का खौफ

रोहतास: बिहार के रोहतास में तेंदुआ पिछले 4 दिनों से वन के विभाग के पकड़ से बाहर है. वन विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद भी तेंदुआ को अब तक रेस्क्यू नहीं किया जा सका है. ऐसे में इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं और सड़के सुनी पड़ी है.

वन विभाग के पकड़ में नहीं आया तेंदुआ: दअरसल वन विभाग की टीम का दावा है कि डालमिया नगर के चीनी फैक्टरी में तेंदुआ के पदचिन्ह पाए गए हैं. जिसे लेकर कल पूरे दिन नेट और गन के साथ फैक्टरी के अंदर रेस्क्यू अभियान चलाया गया लेकिन तेंदुआ पकड़ में नहीं आ सका. जिसके बाद अब तेंदुआ को बंद पड़े रोहतास उधोग समूह के अंदर बड़े से पिंजरे में बकरी का बच्चा डाल कर ट्रैप करने की कोशिश की गई है.

रोहतास में तेंदुआ का खौफ
रोहतास में तेंदुआ का खौफ

पॉश इलाके में दिखा था तेंदुआ: स्थानीय रूपेश कुमार बताते हैं कि वन विभाग लापरवाह बना हुआ है और रेस्क्यू ने नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. 30 जनवरी को ही डेहरी के पॉश इलाका कहे जाने वाले लाला कॉलोनी में एक शिक्षिका के घर में तेंदुआ होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मोहल्ले के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगो ने वन विभाग को सूचना दी, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब 6 घंटे तक रेस्क्यू किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठा कर तेंदुआ बाथरूम का भेंटीलेटर तोड़ कर भाग निकला.

"कल अभियान जरूर चलाया गया था पर आज वन विभाग के अधिकारी कही नहीं दिख रहे. इलाके के लोग अफवाहों से परेशान हैं, बच्चे हो या बूढ़े सभी घरों से निकलने में डर रहे हैं कि तेंदुआ कहीं से दिख जाए तो हमला न कर दे. ऐसे में लोग डर के माहौल में जीने को मजबूर हैं."-रूपेश कुमार, स्थानीय

4 दिन से तेंदुआ दे रहा चकमा: वहीं अब डालमियानगर के चीनी फैक्ट्री में तेंदुआ होने की सूचना मिली है. फैक्ट्री में कार्यरत गार्ड ने खुद तेंदुआ को देखा और वन विभाग को सूचना दी है. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी तेंदुआ हाथ नहीं लगा है.

पढ़ें-

5 घंटे तक बेडरूम में बंद रहा तेंदुआ, चकमा देकर ऐसे हुआ फरार, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO

घर में तेंदुआ घुसने से थम गईं सांसे, परिवार ने कमरे में बंद किया, इलाके में मचा हड़कंप

रोहतास में तेंदुआ का खौफ

रोहतास: बिहार के रोहतास में तेंदुआ पिछले 4 दिनों से वन के विभाग के पकड़ से बाहर है. वन विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद भी तेंदुआ को अब तक रेस्क्यू नहीं किया जा सका है. ऐसे में इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं और सड़के सुनी पड़ी है.

वन विभाग के पकड़ में नहीं आया तेंदुआ: दअरसल वन विभाग की टीम का दावा है कि डालमिया नगर के चीनी फैक्टरी में तेंदुआ के पदचिन्ह पाए गए हैं. जिसे लेकर कल पूरे दिन नेट और गन के साथ फैक्टरी के अंदर रेस्क्यू अभियान चलाया गया लेकिन तेंदुआ पकड़ में नहीं आ सका. जिसके बाद अब तेंदुआ को बंद पड़े रोहतास उधोग समूह के अंदर बड़े से पिंजरे में बकरी का बच्चा डाल कर ट्रैप करने की कोशिश की गई है.

रोहतास में तेंदुआ का खौफ
रोहतास में तेंदुआ का खौफ

पॉश इलाके में दिखा था तेंदुआ: स्थानीय रूपेश कुमार बताते हैं कि वन विभाग लापरवाह बना हुआ है और रेस्क्यू ने नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. 30 जनवरी को ही डेहरी के पॉश इलाका कहे जाने वाले लाला कॉलोनी में एक शिक्षिका के घर में तेंदुआ होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मोहल्ले के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगो ने वन विभाग को सूचना दी, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब 6 घंटे तक रेस्क्यू किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठा कर तेंदुआ बाथरूम का भेंटीलेटर तोड़ कर भाग निकला.

"कल अभियान जरूर चलाया गया था पर आज वन विभाग के अधिकारी कही नहीं दिख रहे. इलाके के लोग अफवाहों से परेशान हैं, बच्चे हो या बूढ़े सभी घरों से निकलने में डर रहे हैं कि तेंदुआ कहीं से दिख जाए तो हमला न कर दे. ऐसे में लोग डर के माहौल में जीने को मजबूर हैं."-रूपेश कुमार, स्थानीय

4 दिन से तेंदुआ दे रहा चकमा: वहीं अब डालमियानगर के चीनी फैक्ट्री में तेंदुआ होने की सूचना मिली है. फैक्ट्री में कार्यरत गार्ड ने खुद तेंदुआ को देखा और वन विभाग को सूचना दी है. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी तेंदुआ हाथ नहीं लगा है.

पढ़ें-

5 घंटे तक बेडरूम में बंद रहा तेंदुआ, चकमा देकर ऐसे हुआ फरार, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO

घर में तेंदुआ घुसने से थम गईं सांसे, परिवार ने कमरे में बंद किया, इलाके में मचा हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.