अलवर. जिले की रामगढ़ थाना पुलिस ने अपहरण कर फिरौती मांगने वाले महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल 8 मार्च को नीकच निवासी साहिन पुत्र फकरुद्दीन अपने परिचित के साथ मोटरसाइकिल से नाडका जा रहा था. इस दौरान रामगढ़ रेलवे फाटक के पास से अज्ञात लोगों ने मोटरसाइकिल आगे लगा उसे रोक लिया. मोटरसाइकिल चालक जसप्रीत उर्फ राजू मौके से भाग गया. आरोपियों ने साहिन का अपहरण कर उसके पिता से डेढ़ लाख रुपए की फिरौती मांगी.
जिसके बाद साहिन के पिता फकरुद्दीन ने रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. रामगढ़ थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जिला पुलिस ने टीम गठित कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है.
पढ़ें: दोस्त को बंधक बनाकर मांगी 20 लाख की फिरौती, पुलिस ने दो को दबोचा
रामगढ़ थाने के एएसआई बंसीलाल ने बताया कि 8 मार्च को साहिन के पिता ने रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके अनुसार उसका बेटा साहिन अपने परिचित जसप्रीत सिंह उर्फ राजू के साथ उसकी बुआ के घर नाडका जा रहा था. रास्ते में रेलवे फाटक के पास मोटरसाइकिल आगे लगा उन्हें रोक लिया गया. जसप्रीत तो भाग गया और साहिन का उन लोगों ने अपहरण कर 15 हजार रुपए फिरौती मांग रहे हैं. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की और अनुभव पुत्र अरविंद जाटव, हेमंत पुत्र गेंदालाल जाटव, तारा सिंह पुत्र संतोख सिंह और टीका उर्फ टीना पुत्री श्यामलाल पत्नी अनुभव जाटव को गिरफ्तार कर अवकाशकालीन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया. मजिस्ट्रेट के आदेश पर उन्हें अलवर जेसी भेज दिया गया.