रोहतास : बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. आलम यह है कि आए दिन जहां बेखौफ अपराधी चोरी, लूट, हत्या, बलात्कार जैसे संगीन अपराध को अंजाम दे रहे हैं. वहीं अब पुलिस पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे. ताजा मामला रोहतास जिले का है, जहां बीती रात नाईट पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम को बाइक सवार युवकों को रोकना महंगा पड़ गया. युवकों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया पूरा मामला डालमियानगर थाना क्षेत्र का है.
रोहतास में पुलिस पर हमला : मिली जानकारी के मुताबिक, डालमियानगर पुलिस के द्वारा न्यू सिधौली मोहल्ले में गश्ती की जा रही थी. इसी दौरान बेखौफ बदमाशों के द्वारा पुलिस दल पर हमला बोल दिया गया. जिसमें एक एसआई घायल हो गए हैं, वही अन्य पुलिसकर्मी को भी चोटें लगी हैं.
''देर रात एसआई उदय कुमार सिंह एवं अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा गस्ती के दौरान वार्ड नंबर 4 के पास स्थित अजय सिंह के मकान के पास बाइक सवार युवकों को जांच के लिए रोकने का प्रयास किया गया. वे रुके नहीं, उल्टे पुलिस टीम के साथ गाली गलौज करने लगे. इसी बीच लोगो में बहस हुई. जिसमें युवकों के द्वारा चलाए गए ईंट-पत्थर एवं लाठी-डंडे से दो पुलिस कर्मी घायल हो गए, जिनका प्राथमिक उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र मे किया जा रहा है.''- शुभांक मिश्रा, एएसपी, डेहरी रोहतास
'वीडियो रिकॉर्डिंग को भी खंगाला जा रहा' : शुभांक मिश्रा ने बताया कि इस संबंध में आधे दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस के द्वारा की गई वीडियो रिकॉर्डिंग से भी हमलावरों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. दोषियों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
रोहतास में पुलिस पर ईंट पत्थरों से हमला, जान बचाकर भागी टीम, शराब तस्कर को छुड़ा ले गए हमलावर
रोहतास में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद, उत्पाद विभाग के डॉग स्क्वायड कर्मी को पीटा