ETV Bharat / state

Watch: रेवाड़ी में पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर जानलेवा हमला, बाइक सवार बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीटा - Petrol Pump Employees Assaulted

Attack On Petrol Pump Employees In Rewari: रेवाड़ी में पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर हमले का मामला सामने आया है. बाइक सवार बदमाशों ने अचानक से पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर हमला बोल दिया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है.

Attack On Petrol Pump Employees In Rewari
Attack On Petrol Pump Employees In Rewari
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 30, 2024, 10:20 AM IST

Watch: रेवाड़ी में पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर जानलेवा हमला, बाइक सवार बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीटा

रेवाड़ी: दिल्ली जयपुर हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. खबर है कि खरखड़ा गांव के पेट्रोल पंप पर बदमाश दो बाइक पर सवार होकर आए. बाइक सवार बदमाशों के पास लोहे की रॉड और फरसे थे. जिससे बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर जानलेवा हमला किया और फरार हो गए. इस घटना में दो कर्मचारी घायल हुए हैं. मारपीट की ये पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर हमला: सीसीटीवी फुटेज में बदमाश पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर हमला करते नजर आ रहे हैं, लेकिन पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारी बदमाशों पर भारी पड़ जाते हैं. जिसके बाद बदमाश भागने को मजबूर हो जाते हैं. रेवाड़ी के नैचाना गांव निवासी मोनू कुमार ने बताया कि खरखड़ा कट गांव के पास उनका कर्मा फिलिंग स्टेशन के नाम से पेट्रोल पंप है. पेट्रोल पंप पर संदीप कुमार, राजसिंह, तरूण यादव, विनोद यादव ड्यूटी पर थे.

सीसीटीवी में कैद वारदात: सुबह करीब 4 बजे दो बाइकों पर सवार होकर 5 युवक उनके पेट्रोल पंप पर पहुंचे. इससे पहले पंप के कर्मचारी कुछ समझ पाते, बाइकों से उतरे आरोपियों ने हाथों में ली हुई लोहे की रॉड और फरसे से हमला करना शुरू कर दिया. सीसीटीवी में ये वारदात कैद हो गई. इस बीच पेट्रोल पंप कर्मचारी खुद का बचाव करते हुए बदमाशों पर हावी हो गए. जिसके बाद बदमाश अपने हथियार मौके पर छोड़कर फरार हो गए.

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज: धारूहेड़ा थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया है कि सूचना मिली थी कि दिल्ली जयपुर हाईवे पर गांव खड़खडा कट के पास कुछ बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर हमला कर दिया. मौके पर पहुंचे तो बदमाश फरार हो चुके थे. शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. CCTV फुटेज को भी कब्जे में ले लिया है. जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान करके उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटरों में मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल - Police Encounter in Nuh

Watch: रेवाड़ी में पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर जानलेवा हमला, बाइक सवार बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीटा

रेवाड़ी: दिल्ली जयपुर हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. खबर है कि खरखड़ा गांव के पेट्रोल पंप पर बदमाश दो बाइक पर सवार होकर आए. बाइक सवार बदमाशों के पास लोहे की रॉड और फरसे थे. जिससे बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर जानलेवा हमला किया और फरार हो गए. इस घटना में दो कर्मचारी घायल हुए हैं. मारपीट की ये पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर हमला: सीसीटीवी फुटेज में बदमाश पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर हमला करते नजर आ रहे हैं, लेकिन पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारी बदमाशों पर भारी पड़ जाते हैं. जिसके बाद बदमाश भागने को मजबूर हो जाते हैं. रेवाड़ी के नैचाना गांव निवासी मोनू कुमार ने बताया कि खरखड़ा कट गांव के पास उनका कर्मा फिलिंग स्टेशन के नाम से पेट्रोल पंप है. पेट्रोल पंप पर संदीप कुमार, राजसिंह, तरूण यादव, विनोद यादव ड्यूटी पर थे.

सीसीटीवी में कैद वारदात: सुबह करीब 4 बजे दो बाइकों पर सवार होकर 5 युवक उनके पेट्रोल पंप पर पहुंचे. इससे पहले पंप के कर्मचारी कुछ समझ पाते, बाइकों से उतरे आरोपियों ने हाथों में ली हुई लोहे की रॉड और फरसे से हमला करना शुरू कर दिया. सीसीटीवी में ये वारदात कैद हो गई. इस बीच पेट्रोल पंप कर्मचारी खुद का बचाव करते हुए बदमाशों पर हावी हो गए. जिसके बाद बदमाश अपने हथियार मौके पर छोड़कर फरार हो गए.

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज: धारूहेड़ा थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया है कि सूचना मिली थी कि दिल्ली जयपुर हाईवे पर गांव खड़खडा कट के पास कुछ बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर हमला कर दिया. मौके पर पहुंचे तो बदमाश फरार हो चुके थे. शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. CCTV फुटेज को भी कब्जे में ले लिया है. जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान करके उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटरों में मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल - Police Encounter in Nuh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.