ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक पर जानलेवा हमले की कोशिश, बदमाशों ने पिस्टल तानी, भीड़ ने ऐसे बचाई जान - Attack On Bjp Mla Vinod Bhayana - ATTACK ON BJP MLA VINOD BHAYANA

Attack On Bjp Mla Vinod Bhayana In Hansi: बीजेपी विधायक विनोद भयाना पर जानलेवा हमले की कोशिश का मामला सामने आया है. गनीमत रही कि आरोपी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया. जानें क्या है पूरा मामला.

Attack On Bjp Mla Vinod Bhayana In Hansi
Attack On Bjp Mla Vinod Bhayana In Hansi (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 27, 2024, 4:01 PM IST

बीजेपी विधायक पर जानलेवा हमले की कोशिश, बदमाशों ने पिस्टल तानी (Etv Bharat)

हिसार: हांसी से बीजेपी विधायक विनोद भयाना पर जानलेवा हमले (Attack On Bjp Mla Vinod Bhayana) की कोशिश का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक हांसी ट्रक यूनियन में जमीन विवाद को सुलझाने पहुंचे थे. यहां बदमाशों ने विनोद भयाना पर सरेआम पिस्तौल तान दी और गोली चलाने की कोशिश की. गनीमत रही कि आरोपी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए. लोगों की भीड़ को देखकर बदमाश मौके पर पिस्तौल छोड़कर फरार हो गए.

बीजेपी विधायक विनोद भयाना पर फायरिंग की कोशिश: सूचना मिलते ही पुलिस पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. ट्रक यूनियन (Hansi Truck Union) के पूर्व प्रधान संजय कसाना ने पुलिस को शिकायत दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि हांसी में तोशाम रोड स्थित ट्रक यूनियन की 6 हजार गज जमीन को लेकर विवाद है. इस जमीन से 5 दिन पहले प्रशासन ने ट्रक यूनियन का कब्जा हटवाया था. ये जमीन पुरानी वक्फ बोर्ड की है.

ट्रक यूनियन में जमीन विवाद सुलझाने पहुंचे थे विधायक: संजय के मुताबिक 5 दिन पहले ही जमीन पर वक्फ बोर्ड ने चार लीज धारकों को कब्जा दिलवाया था. ये चारों लीज धारक 16 सालों से किराया भर रहे थे. प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में ट्रक यूनियन व ऑटो मिस्त्रियों ने सुबह से अपनी दुकान में भी बंद रखी. इसके बाद ट्रक यूनियन ने हांसी के विधायक विनोद भयाना से संपर्क किया. सूचना मिलने पर भाजपा विधायक (Bjp Mla Vinod Bhayana) मौके पर पहुंच गए.

भीड़ को देखकर आरोपी मौके से फरार: जब विधायक मौके पर पहुंचकर जानकारी ले रहे थे. तभी एक युवक पिस्तौल लिए विधायक की तरफ आ गया. आरोपी ने विधायक विनोद भयाना (Attack On Bjp Mla Vinod Bhayana) पर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन आसपास के लोगों ने ये देख लिया और किसी ने बदमाश के हाथ पर पत्थर मार दिया. जिसके चलते पिस्टल नीचे गिर गई और बदमाश भागने में कामयाब हो गया. पुलिस ने आरोपी की पिस्तौल को कब्जे में ले लिया है.

ये भी पढ़ें- क्राइम स्टेट बना हरियाणा! नेता से लेकर पुलिसकर्मी तक नहीं सुरक्षित, विपक्ष ने मांगा सीएम नायब सैनी का इस्तीफा - Haryana Crime Update

ये भी पढ़ें- हिसार में फायरिंग कर फिरौती मांगने वाले बदमाश रिमांड पर, रिमांड के बाद कई बदमाशों के नाम आ रहे सामने, राजस्थान-मध्य प्रदेश में छापेमारी जारी

बीजेपी विधायक पर जानलेवा हमले की कोशिश, बदमाशों ने पिस्टल तानी (Etv Bharat)

हिसार: हांसी से बीजेपी विधायक विनोद भयाना पर जानलेवा हमले (Attack On Bjp Mla Vinod Bhayana) की कोशिश का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक हांसी ट्रक यूनियन में जमीन विवाद को सुलझाने पहुंचे थे. यहां बदमाशों ने विनोद भयाना पर सरेआम पिस्तौल तान दी और गोली चलाने की कोशिश की. गनीमत रही कि आरोपी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए. लोगों की भीड़ को देखकर बदमाश मौके पर पिस्तौल छोड़कर फरार हो गए.

बीजेपी विधायक विनोद भयाना पर फायरिंग की कोशिश: सूचना मिलते ही पुलिस पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. ट्रक यूनियन (Hansi Truck Union) के पूर्व प्रधान संजय कसाना ने पुलिस को शिकायत दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि हांसी में तोशाम रोड स्थित ट्रक यूनियन की 6 हजार गज जमीन को लेकर विवाद है. इस जमीन से 5 दिन पहले प्रशासन ने ट्रक यूनियन का कब्जा हटवाया था. ये जमीन पुरानी वक्फ बोर्ड की है.

ट्रक यूनियन में जमीन विवाद सुलझाने पहुंचे थे विधायक: संजय के मुताबिक 5 दिन पहले ही जमीन पर वक्फ बोर्ड ने चार लीज धारकों को कब्जा दिलवाया था. ये चारों लीज धारक 16 सालों से किराया भर रहे थे. प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में ट्रक यूनियन व ऑटो मिस्त्रियों ने सुबह से अपनी दुकान में भी बंद रखी. इसके बाद ट्रक यूनियन ने हांसी के विधायक विनोद भयाना से संपर्क किया. सूचना मिलने पर भाजपा विधायक (Bjp Mla Vinod Bhayana) मौके पर पहुंच गए.

भीड़ को देखकर आरोपी मौके से फरार: जब विधायक मौके पर पहुंचकर जानकारी ले रहे थे. तभी एक युवक पिस्तौल लिए विधायक की तरफ आ गया. आरोपी ने विधायक विनोद भयाना (Attack On Bjp Mla Vinod Bhayana) पर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन आसपास के लोगों ने ये देख लिया और किसी ने बदमाश के हाथ पर पत्थर मार दिया. जिसके चलते पिस्टल नीचे गिर गई और बदमाश भागने में कामयाब हो गया. पुलिस ने आरोपी की पिस्तौल को कब्जे में ले लिया है.

ये भी पढ़ें- क्राइम स्टेट बना हरियाणा! नेता से लेकर पुलिसकर्मी तक नहीं सुरक्षित, विपक्ष ने मांगा सीएम नायब सैनी का इस्तीफा - Haryana Crime Update

ये भी पढ़ें- हिसार में फायरिंग कर फिरौती मांगने वाले बदमाश रिमांड पर, रिमांड के बाद कई बदमाशों के नाम आ रहे सामने, राजस्थान-मध्य प्रदेश में छापेमारी जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.