फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में पुलिस ने तीन सगे भाइयों की 4 करोड़ 41 लाख रुपये से भी अधिक संपत्ति को कुर्क कर लिया. आरोप है कि इन्होंने गैंग बनाकर संपत्ति अर्जित की थी. इनके खिलाफ जनपद के विभिन्न स्थानों में कई मामले दर्ज है. पुलिस द्वारा की गई गैंगस्टर की कार्यवाही के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर सोमवार को पुलिस ने यह कार्रवाई की है. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया कि फिरोजाबाद पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. खासकर जिन अपराधियों ने गैंग बनाकर अपराध किया है और दहशत फैलाकर संपत्ति अर्जित की है. ऐसे अपराधियों की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में थाना उत्तर पुलिस द्वारा तहसीलदार, राजस्व विभाग की टीम के साथ कार्रवाई करते हुए सवितानगर निवासी सुखबीर सिंह और उसके दो सगे भाई रामवीर सिंह और रिंकू की 4 करोड़ 41 लाख 86 हजार 981.66 रुपये की चल अचल संपत्ति को कुर्क कर उसे जब्त कर लिया गया है.
एसपी सिटी ने बताया कि यह तीनों भाई शातिर और हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं. जिनके खिलाफ विभिन्न स्थानों में एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं. पूर्व में इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी. जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को राजस्व विभाग की टीम के साथ पुलिस ने इनकी चल-अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया. जो संपत्ति कुर्क की गई है उनमें इनके 16 प्लॉट व मकान और कई वाहन भी शामिल हैं. पुलिस ने जब्त की गयी संपत्ति ताला लगा दिया गया है. साथ ही बोर्ड भी लगा दिए गए हैं. मौके पर मुनादी भी करा दी गई है.
यह भी पढ़ें : मथुरा में बदला लेने के लिए पड़ोसी ने किया तंत्र विद्या का इस्तेमाल