नई दिल्ली: दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने बुधवार को दिल्ली में आपूर्ति की जाने वाली पानी की पाइपलाइन में लीकेज को बंद करने के लिए सभी जिले के एडीएम और एसडीएम को निर्देश दिया था कि वह पानी की लीकेज बंद कराएं. गुरुवार को स्वयं जल मंत्री आतिशी अधिकारियों के साथ सोनिया विहार, दक्षिणी दिल्ली इलाके में गई थी. वहां इस दौरान उनसे जब टैंकर माफिया के बारे में सवाल पूछा गया तो आतिशी ने कहा कि, "टैंकर माफियाओं पर लगाम लगाने की जरूरत है. लेकिन इससे समस्या का समाधान नहीं हो सकता."
यह भी पढ़ें- संजय कॉलोनी में लोग पानी को तरसे, एक टैंकर पर लगती है सैंकड़ों लोगों की भीड़
उन्होंने बताया कि, "दिल्ली में 1000 एमजीडी पानी उत्पादित होता है. दिल्ली जल बोर्ड के 1100 टैंकर लगे हैं. जो दिन में 6 से 8 चक्कर लगाते हैं. सभी टैंकरों को मिलाकर कल 5 एमजीडी पानी ही सप्लाई होता है. दिल्ली में यह पानी के कुल उत्पादन का 0.5 फीसद है. टैंकर माफिया पर अंकुश लगाना जरूरी है चाहे वह दिल्ली की सीमा पर कर रहे हो या हरियाणा में कर रहे हो. इसके लिए दोनों जगह की पुलिस को कार्रवाई करनी की जरूरत है."
बता दें कि दिल्ली के तमाम जल शोधन संयंत्र पर हरियाणा से छोड़ा गया जो पानी पहुंचता है उसमें अधिकांश हिस्सा मुनक नहर से होकर आता है. मुनक नहर इसे हरियाणा सरकार ने बनाया था. यह नहर करनाल जिले में यमुना का पानी लेकर खुबरू और मंडोर बैराज से होकर दिल्ली के हैदरपुर पहुंचती है. इसकी कुल लंबाई 102 किलोमीटर है. टैंकर माफियाओं द्वारा मुनक नहर से पानी की चोरी की शिकायत मिलने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल ने टैंकर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस की तैनाती कर दी है. मुनक नहर जहां दिल्ली की सीमा में प्रवेश करता है वहां इस इलाके में दिल्ली पुलिस के जवान पेट्रोलिंग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में जल संकट के बीच टैंकर माफिया की मनमानी, 600 वाले टैंकर के वसूल रहे 1000-2000 रुपए