लखनऊ: मामला लखनऊ के गाजीपुर का है. यहां एक युवक खुद को मंत्री व अधिकारियों का छोटा भाई बताकर अध्यापिका को परेशान कर रहा था. अध्यापिका ने शोहदे की हरकत से तंग आकर गाजीपुर थाने में शोहदे पर कॉल करने और अश्लीलता करने का आरोप लगाकर शिकायत की. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पीड़िता के मुताबिक, वह प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका है. वह बीएलओ की ड्यूटी भी कर रही हैं. कुछ दिन से राकेश नामक युवक खुद को मंत्री और अधिकारियों का छोटा भाई या पीए बताकर शिक्षा विभाग में कॉल कर उनके बारे में जानकारी जुटा रहा है. आरोपी ने उनका मोबाइल नंबर भी हासिल कर लिया है. इसकी जानकारी उन्हें विभाग से मिली है.
पीछा करने और अश्लील मैसेज भेजने का आरोप: पीड़िता ने बताया कि राकेश उसे अश्लील मैसेज करता है. कुछ दिन पहले वह गाजीपुर में अपने मायके जा रही थीं, तभी आरोपी ने उनका पीछा भी किया था. साथ ही आरोपी उसके बारे में आपत्तिजनक बातें भी कह रहा है, जिससे उनकी छवि धूमिल हो रही है. आरोपी की हरकतों से परेशान होकर उन्होंने हेल्पलाइन 1090 पर कॉल करके राकेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
इस मामले में गाजीपुर थाना प्रभारी विकास राय ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में 9 साल की बच्ची को बंधक बनाकर रेप, 55 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: लखनऊ में पढ़ाई के तनाव में रेलवे अफसर के बेटे ने की आत्महत्या, 10वीं क्लास का छात्र था