ETV Bharat / state

झालावाड़ जिला अस्पताल के सहायक प्रोफेसर ने अधीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस को दी शिकायत - झालावाड़ जिला अस्पताल

झालावाड़ जिला अस्पताल के सहायक प्रोफेसर ने अस्पताल अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.

झालावाड़ जिला अस्पताल
झालावाड़ जिला अस्पताल (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 9, 2024, 9:31 AM IST

झालावाड़ : जिला अस्पताल के सहायक प्रोफेसर ने अस्पताल अधीक्षक पर ड्यूटी के दौरान मानसिक प्रताड़ना, जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. सहायक प्रोफेसर ने बकायदा इसके लिए पुलिस को लिखित शिकायत दी है, जिसके बाद पुलिस अब इस पूरे मामले के अनुसंधान में जुट गई है.

दोनों पक्षों ने लगाए ये आरोप : कोतवाली थाना प्रभारी चंद्र ज्योति शर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल के सहायक प्रोफेसर ने पुलिस को शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने अस्पताल अधीक्षक पर ड्यूटी के दौरान जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने मानसिक प्रताड़ना, आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस को शिकायत मिलने के बाद मामले में जांच की जा रही है. इससे उलट अस्पताल अधीक्षक ने सहायक प्रोफेसर की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सहायक प्रोफेसर लगातार ड्यूटी के दौरान अपने कार्य में लापरवाही बरत रहा था. इसी के चलते उसको नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है.

इसे भी पढे़ं. जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण में कलेक्टर अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार

कलेक्टर के अस्पताल दौरे के बाद कार्रवाई : दरअसल, गत दिनों पहले जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ की ओर से जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया था. इस दौरान जिला अस्पताल के कई कार्मिक व डॉक्टर्स मौके से नदारद मिले थे. इसके बाद कलेक्टर ने अस्पताल अधीक्षक तथा कॉलेज प्राचार्य को ऐसे कार्मिकों और डॉक्टर्स के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही थी.

झालावाड़ : जिला अस्पताल के सहायक प्रोफेसर ने अस्पताल अधीक्षक पर ड्यूटी के दौरान मानसिक प्रताड़ना, जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. सहायक प्रोफेसर ने बकायदा इसके लिए पुलिस को लिखित शिकायत दी है, जिसके बाद पुलिस अब इस पूरे मामले के अनुसंधान में जुट गई है.

दोनों पक्षों ने लगाए ये आरोप : कोतवाली थाना प्रभारी चंद्र ज्योति शर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल के सहायक प्रोफेसर ने पुलिस को शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने अस्पताल अधीक्षक पर ड्यूटी के दौरान जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने मानसिक प्रताड़ना, आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस को शिकायत मिलने के बाद मामले में जांच की जा रही है. इससे उलट अस्पताल अधीक्षक ने सहायक प्रोफेसर की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सहायक प्रोफेसर लगातार ड्यूटी के दौरान अपने कार्य में लापरवाही बरत रहा था. इसी के चलते उसको नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है.

इसे भी पढे़ं. जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण में कलेक्टर अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार

कलेक्टर के अस्पताल दौरे के बाद कार्रवाई : दरअसल, गत दिनों पहले जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ की ओर से जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया था. इस दौरान जिला अस्पताल के कई कार्मिक व डॉक्टर्स मौके से नदारद मिले थे. इसके बाद कलेक्टर ने अस्पताल अधीक्षक तथा कॉलेज प्राचार्य को ऐसे कार्मिकों और डॉक्टर्स के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.