राजनांदगांव: शहर के मोतीपुर इलाके में जिला स्तरीय निशुल्क आयु स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेले का आगाज विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने किया. इस मौके पर पूर्व सीएम विधानसभा अध्यक्ष ने सतनाम भवन और यूपीएचसी भवन का भी भूमि पूजन किया. डॉ रमन सिंह ने इस मौके पर कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि पुरानी सरकार घोटालों में डूबी रही. शराब घोटाला, कोयला घोटाला सहित कई भ्रष्टाचार किए.
स्वास्थ्य मेले में शामिल हुए डॉ रमन सिंह: मोतीपुर में लगे स्वास्थ्य मेले में 1 हजार से ज्यादा लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई. कई लोगों ने स्वास्थ्य से जुड़े हेल्थ टेस्ट भी कराए. इस मौके पर डॉ रमन सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर को 37 लाख की लागत से बने नए भवन का भी लोकार्पण किया. डॉ रमन सिंह ने 75 लाख की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन भी किया. रमन सिंह ने 25 लाख की लागत से सड़क डामरीकरण की सौगात भी जनता को दी.
''विकास का काम रुकेगा नहीं'': विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास का काम रुकेगा नहीं. रमन सिंह ने कहा कि सीएम और सांसद जी को बधाई देना चाहता हूं कि उनके योगदान से जिले में लगातार विकास का काम बढ़ता ही जा रहा है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के पांच साल के शासन काल में सिर्फ और सिर्फ घपले घोटाले किए गये.