मेरठः जिले के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में बीते देर रात शादी के बाद हो रहे दावत ए वलीमा ( रिसेप्शन पार्टी ) के दौरान दूल्हे पर किसी ने कमेंट क़र दिया. इसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ. आयोजन स्थल पर तोड़फोड़ के साथ गाड़ियों पर भी पथराव किया गया.
![assault on groom commenting in meerut ruckus and vandalism three arrested crime news in hindi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-07-2024/up-mer-01-hangama-marpeet-todfod-pkg-7202281_04072024092804_0407f_1720065484_674.jpg)
![assault on groom commenting in meerut ruckus and vandalism three arrested crime news in hindi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-07-2024/up-mer-01-hangama-marpeet-todfod-pkg-7202281_04072024092804_0407f_1720065484_671.jpg)
किसी ने पूरी घटना की सूचना पुलिस को दे दी. आनन-फानन में मौके पर पुलिसकर्मियों के साथ सीओ ब्रहमपुरी और थाना प्रभारी पहुंच गए. वहीं, मौक़े से पुलिस ने मौक़े से 3 लोगों को हिरासत में ले लिया लिया. पुलिस के अफसरों ने बताया कि पड़ताल के बाद जो बात निकलकर सामने आई है, उसमें जो झगड़ा हुआ है.
![assault on groom commenting in meerut ruckus and vandalism three arrested crime news in hindi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-07-2024/up-mer-01-hangama-marpeet-todfod-pkg-7202281_04072024092804_0407f_1720065484_699.jpg)
![assault on groom commenting in meerut ruckus and vandalism three arrested crime news in hindi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-07-2024/up-mer-01-hangama-marpeet-todfod-pkg-7202281_04072024092804_0407f_1720065484_416.jpg)
![assault on groom commenting in meerut ruckus and vandalism three arrested crime news in hindi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-07-2024/up-mer-01-hangama-marpeet-todfod-pkg-7202281_04072024092804_0407f_1720065484_61.jpg)
सीओ ब्रह्मपुरी ने बताया कि दो संप्रदायों में झगड़ा होने की सूचना मिली थी. मौक़े पर पहुंचक़र लोगों को काफी समझाया गया. उन्होंने बताया कि बुधवार रात समीर पुत्र रफीक के निकाह की दावत थी. आयोजनस्थल पर किसी ने दूल्हे पर कमेंट कर दिया. इसके साथ ही युवती से छेड़खानी भी की गई. इसके बाद दो पक्षों में विवाद बढ़ गया. मारपीट, हंगामा के साथ पथराव होने लगा. गाड़ियों पर पथराव किया गया. लोगों ने बताया कि विवाह मंडप में घुसकर लोगों ने उत्पात मचाया. दूल्हे के साथियों ने इन युवकों को रोकने की कोशिश की तो उनसे भी मारपीट की गई. महिलाओं ने दूसरे घरों में घुसकर किसी तरह जान बचाई. पुलिस क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपुरी मेरठ मामले की जांच की जा रही है. तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः UP रोडवेज का ये बस अड्डा रोज 1100 यात्रियों को 'नमस्ते' कर लौटा देता, आखिर क्या है वजह?