खूंटीः असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा शनिवार को खूंटी लोकसभा क्षेत्र के रायडीह मोड़ स्थित अमलेसा मैदान में आयोजित चुनावी सभा में शामिल होने वाले थे, लेकिन भारी बारिश और आंधी के कारण असम के मुख्यमंत्री नहीं पहुंच पाए. उन्हें बोकारो से हेलीकॉप्टर से तमाड़ आना था. बाद में बारिश थमने के बाद हिमंत ने फोन से जनसभा को संबोधित किया. कार्यक्रम में खूंटी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भी संबोधित किया.
असम के सीएम ने अर्जुन मुंडा के पक्ष में फोन से सभा को किया संबोधित
तमाड़ विधानसभा क्षेत्र स्तिथ अमलेशा मैदान में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने फोन के जरिए सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अर्जुन मुंडा खूंटी का तो बेटा हैं हीं, साथ ही देश के आदिवासी समाज के सबसे बड़े नेता हैं. अर्जुन मुंडा खूंटी के लिए तो काम करते ही हैं, साथ ही असम सहित अन्य क्षेत्रों में जाकर आदिवासी समाज का कल्याण करते हैं. इस दौरान असम के सीएम ने मौजूद जनता से देश के आदिवासियों के कल्याण के लिए अर्जुन मुंडा को जीत दिलाने की अपील की. असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि अर्जुन मुंडा जीत कर जाएंगे तो मंत्री बनेंगे. उसके बाद झारखंड में भी भाजपा की सरकार बन जाएगी.
हिमंत बिस्वा सरमा ने विपक्ष पर साधा निशाना
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आप देख रहे हैं कि झारखंड में क्या चल रहा है. कुछ दिन पहले मंत्री के पीए के घर से ईडी को 35 करोड़ रुपए मिलते हैं. इससे आप समझ सकते हैं कि मंत्री के घर में कितना कैश मिलेगा.
असम के सीएम ने झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिए और धर्मांतरण का उठाया मुद्दा
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए आदिवासी इलाकों में घुसकर आदिवासी बहनों से शादी करते हैं और उसके बाद आदिवासियों की जमीन पर कब्जा कर लेते हैं. झारखंड में जितना धर्मांतरण चल रहा है उनके खिलाफ भी हमें आवाज उठाने की जरूरत है.
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि केंद्र में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी और उसके आगे झारखंड में भी डबल इंजन सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर झारखंड के कल्याण के लिए, झारखंड की अस्मिता के लिए और झारखंड के विकास के लिए काम करेंगे. उन्होंने मौजूद जनता से अर्जुन मुंडा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश और आदिवासी समाज को अर्जुन मुंडा की जरूरत है.
लोकसभा चुनाव नकारात्मक सोच वालों से लड़ाईः सुदेश
वहीं मौके पर मौजूद आजसू के सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि ये चुनाव हमारे लिए नकारात्मक सोच वालों से लड़ाई है. समाज को तोड़ने वाली शक्ति के खिलाफ यह लड़ाई है. ये चुनाव राष्ट्रीय चुनाव है. देश कौन चलाएगा और देश को प्रगति पथ पर कौन ले जाएगा यह इसका चुनाव है.
इंडिया गठबंधन का पीएम ही तय नहींः आजसू सुप्रीमो
कमल छाप और एनडीए को वोट देने पर प्रधानमंत्री कौन बनेगा यह घर-घर के लोग जानते हैं, लेकिन इंडिया गठबंधन को वोट देने पर प्रधानमंत्री कौन बनेगा यह कोई नहीं जानता. बारात तैयार है, लेकिन दुल्हा कौन बनेगा यह कोई नहीं जानता.
सुदेश महतो ने कांग्रेस और झामुमो पर साधा निशाना
सुदेश महतो ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है. सुदेश ने आगे कहा कि झामुमो और कांग्रेस झारखंड में आदिवासी और जनजातीय समाज को बढ़ने नहीं देना चाहती है. इंडी गठबंधन के जो प्रत्याशी हैं वह 13 तारीख के बाद कहीं नहीं दिखने वाले हैं. इससे पहले भी उन्होंने चुनाव लड़ा, उसके बाद भी वह कहीं नहीं दिखे थे.
अर्जुन मुंडा को जीत दिलाने के लिए करेंगे कामः सुदेश महतो
उन्होंने कहा कि इस बात की गारंटी है कि खूंटी सीट जीत कर अर्जुन मुंडा जाएंगे, तो वहां पर मंत्री बनेंगे. अर्जुन मुंडा को पिछली बार तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में 86 हजार वोट मिले थे. जिससे 40000 की बढ़त मिली थी. इस बार तमाड़ से हम एक लाख वोट दिलाएंगे.
ये भी पढ़ें-