चूरू. एसीबी की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सुजानगढ़ कोतवाली थाने के घूसखोर एएसआई को रिश्वत लेते चूरू में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पूरी कार्रवाई को ACB डीएसपी शबीर खान के नेतृत्व में टीम ने अंजाम दिया. चूरू जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल में एसीबी कि कार्रवाई से एक बारगी हड़कंप मच गया. एसीबी डीएसपी शबीर खान ने बताया है कि आरोपी ASI सुजानगढ़ कोतवाली थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में FR लगाने की एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था. जिस पर पीड़िता ने 3 सितंबर को चूरू एसीबी चौकी पहुंच एसीबी से मदद की गुहार लगाई. परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने 4 सितंबर को सत्यापन करवाया तो सत्यापन में आरोपी एएसआई सुमेर सिंह 4 हजार रुपए रिश्वत लेते पाया गया, जिस पर एसीबी ने सत्यापन के बाद आरोपी को ट्रैप करने के लिए पूरा जाल बिछाया.
इसे भी पढ़ें: एसीबी ने जलदाय विभाग के एक्सईएन को डेढ़ लाख की रिश्वत संग दबोचा - ACB ACTION
शुक्रवार को आरोपी एएसआई सुजानगढ़ थाने से छुट्टी लेकर अपने गांव जा रहा था और पीड़ित से रिश्वत लेने के लिए उसे चूरू के भरतिया अस्पताल बुलाया ताकी भीड़, भाड़ में उसकी इस घूसखोरी का किसी को पता ना चले और पीड़िता से 10 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था. एसीबी की टीम के प्लान के मुताबिक आरोपी ने जैसे ही रिश्वत की राशि अपने हाथो में ली टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद एसीबी की टीम गिरफ्तार एएसआई को चूरू के सदर थाने लेकर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की. गौरतलब है की इससे दो दिन पहले चूरू के सरदारशहर CO अनिल माहेश्वरी को 6 लाख की घूसखोरी के मामले में एपीओ किया था.