पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित गोलघर के सामने एकता भवन के बैरक में एक ASI का शव मिला है. एकता भवन में ट्रैफिक संचालन का कार्यालय है, जहां जिला बल ट्रैफिक पुलिस और एसटीएफ के जवान रहते हैं. सूचना के बाद मौके पर केंद्रीय एसपी स्वीटी सहरावत और गांधी मैदान थाने की पुलिस के साथ एफएसएल की टीम मौजूद है. मृतक की पहचान अजीत सिंह के रूप में हुई है और वह आरा भोजपुर के रहने वाले हैं.
पटना में एएसआई ने की खुदकुशी: मौके पर पहुंचे सिटी एसपी मध्य स्वीटी सहरावत में बताया कि शनिवार को सुबह करीब 5:00 बजे सूचना मिली कि एक सहायक अवर निरीक्षक ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. प्रथम दृश्य देखा कि सर में गोली लगी है. वहीं घटनास्थल से उनका सर्विस रिवॉल्वर और एक खोखा मिला है.
"प्रथम दृश्य आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है. परिजन भी मौके पर मौजूद हैं. अजीत सिंह पटना पुलिस लाइन रिजर्व में थे और एस्कॉर्ट की ड्यूटी में लगे हुए थे. छुट्टी को लेकर जो बात सामने आई है, ऐसी कोई बात नहीं है. हालांकि परिजन की ओर से अभी आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. उस बैरक में मौजूद पुलिसकर्मियों से बात की गई है. वहीं सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है."- स्वीटी सहरावत, सिटी एसपी मध्य
कुछ महीने पहले मिला था प्रमोशन: दरअसल अजीत सिंह (40) 2007 में बिहार पुलिस में सिपाही बने थे. पिछले 4 महीने पहले ही उन्हें प्रमोशन मिला था. इनका एक बेटा और एक बेटी है. पटना से पहले यह भभुआ में तैनात थे. वही इनका एक भाई आर्मी में है. दूसरा गांव में बिजनेस करता है और तीसरा रेलवे में लोको पायलट के पद पर तैनात है.
मौत की सूचना मिलते ही उनके परिजन भागते हुए मौके पर पहुंचे. वहीं मृतक के पिता विनोद सिंह ने कहा कि मेरा बेटा दीपावली में घर आना चाहता था, लेकिन छुट्टी नहीं मिली. वह छुट्टी को लेकर काफी परेशान था. उन्होंने यह भी कहा है कि दो रोज पहले बात भी हुई थी. हालांकि अभी इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई है.
"छठ पूजा में घर आने वाला था. घर से कोई प्रेशर भी नहीं था."- विनोद सिंह, मृतक के पिता
"सब कुछ नॉर्मल था. छुट्टी को लेकर परेशान थे और छुट्टी नहीं मिलने से दबाव में थे. हालांकि यह जांच का विषय है."- विकास कुमार, मृतक के भतीजे
ये भी पढ़ें
सहरसा एसपी कार्यालय फरियाद लेकर पहुंची महिला ने खाया जहर, अधिकारियों में हड़कंप, जानें मामला