प्रयागराज: पुलिस जल्द ही अशरफ की पत्नी जैनब के नाम की करोड़ों की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाने वाली है. अशरफ की पत्नी जैनब जिस तीन मंजिला आलीशान कोठी में रहती थी, उसे जमींदोज करने की कार्रवाई पूरी की जा चुकी है. जल्द ही करोड़ों की कीमत वाली कोठी कुर्क की जाएगी. अशरफ का यह आलीशान घर पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर इलाके में है.
बाहुबली माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ ने गुंडई और दबंगई के बल पर तमाम अवैध संपत्तियों को अर्जित किया था. माफिया बंधुओं की काली कमाई से अर्जित की गई संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने कुर्क किया है. इसके साथ ही पुलिस नियमों के विपरीत हुए निर्माण को ध्वस्त भी कर रही है. इसी कड़ी में प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ के अवैध तरीके से बनवाई गई तीन मंजिला आलीशान कोठी का पता लगाया था. इसे कुर्क करने की कार्रवाई प्रयागराज पुलिस पहले ही कर चुकी है.
जल्द ध्वस्त होगी आलीशान कोठी: अतीक के रसूख के बल पर अशरफ ने वक्फ की संपत्ति को अपनी पत्नी के नाम पर करवाकर उस जमीन को बेचना शुरू कर दिया था. इसी के साथ वहां पर बनाई गई 3 मंजिला कोठी को ध्वस्त करने की कार्रवाई पूरी की जाएगी. माफिया अतीक अहमद के साथ ही उसके परिवार वालों के अलावा करीबियों और रिश्तेदारों की अवैध और बेनामी संपत्तियों के खिलाफ प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट और प्रयागराज विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है. ग्रेटर नोएडा में माफिया अतीक अहमद की करोड़ों की कीमत वाली कोठी मन्नत को गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने पिछले हफ्ते ही कुर्क किया है. इसके बाद अब उमेश पाल हत्याकांड की फरार आरोपी जैनब फातिमा जिस आलीशान कोठी में रहती थी, उसको ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाने वाली है. माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी और उमेश पाल ट्रिपल मर्डर केस में आरोपी बनने के बाद से ही फरार चल रही है.
शहर से दूर सल्लाहपुर में है आलीशान कोठी: प्रयागराज शहर से दूर कौशाम्बी के पास इलाहाबाद कानपुर नेशनल हाइवे के किनारे अशरफ ने अपनी पत्नी के लिए, तीन मंजिला आलीशान कोठी बनवायी थी. जिसे अब प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम जल्द ही जमींदोज करने वाली है. अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा का यह आलीशान मकान यूपी के सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध तरीके से बनाया गया है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अवैध रूप से बने इस कोठी को ध्वस्त करने के लिए नोटिस जारी करने की कानूनी प्रक्रिया को पूरा कर लिया है. अब किसी भी वक्त माफिया के इस संपत्ति को मिट्टी में मिलाया जा सकता है.
आपको बता दें, कि पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर इलाके में लगभग 7 बीघे सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन पर अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और उसके भाई जैद और सद्दाम द्वारा कब्जा किये जाने का आरोप लगाया गया था. 50 करोड़ से ज्यादा कीमत की वक्फ बोर्ड की इस जमीन पर कब्जा करने के चलते ही बीते नवंबर महीने में जैनब फातिमा और उसके भाइयों के खिलाफ जमीन के केयरटेकर द्वारा मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है. जिसके बाद इस मकान को पुलिस ने दिसंबर 2023 में गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क भी कर दिया था.
केयरटेकर द्वारा दर्ज करवाए गए केस में आरोप लगाया गया था, कि माफिया अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी और ससुरालियों ने यूपी सुन्नी वक्फ बोर्ड की 50 करोड़ की जमीन हड़प ली थी. आरोप है मुतवल्ली से मिली भगत कर ना केवल जमीन हड़पी, बल्कि उस जमीन पर प्लाटिंग और निर्माण कर अशरफ के ससुरालयों ने आर्थिक तौर पर लाभ भी कमाया.
वक्फ बोर्ड के केयर टेकर माबूद अहमद की शिकायत पर 18 नवंबर 2023 को अशरफ की फरार पत्नी जैनब फातिमा और अशरफ के दो सालों समेत 7 लोगों के खिलाफ पूरामुफ्ती थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. मुकदमें में फर्जीवाड़ा समेत अन्य गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ था. हालांकि, इनमें से एक आरोपी अशरफ के साले सद्दाम को यूपी एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.सद्दाम का नाम उमेश पाल हत्याकांड में सामने आने के बाद बरेली जिले के दो अलग अलग थानों में भी उसके खिलाफ केस दर्ज हो चुका है.
यह भी पढ़े-उमेश पाल हत्याकांडः अशरफ की पत्नी जैनब की गिरफ्तारी पर रोक की याचिका खारिज