अशोकनगर: प्रदेश भर में लगातार बारिश होने के कारण नदी, तालाब और बांध पूरी तरह से भर चुके हैं. चंदेरी स्थित राजघाट महारानी लक्ष्मीबाई बांध भी भर गया है, जिसमें पानी का दबाव कम करने के लिए 12 गेट खोले गए हैं. जिसके कारण एमपी-यूपी की सीमा पर बने पुल पर पानी आने से वह डूब गया है. जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से बंद है.
12 गेट से प्रति सेकंड 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा
भोपाल, विदिशा, बीना सहित अन्य क्षेत्रों में लगातार बारिश के चलते चंदेरी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई बांध में पानी का दबाव बढ़ने लगा है. इस दबाव को कम करने के लिए प्रबंधन द्वारा 12 गेट खोले गए हैं. जिनमें से प्रति सेकंड 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. अधिक पानी बहने के कारण एमपी-यूपी सीमा पर बने पुल पर पानी आ गया और वह पूरी तरह से डूब चुका है. जिसके कारण एमपी का आगमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. दोनों सीमाओं पर निगरानी की जा रही है, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो.
अमाही तालाब फुल, झरने देखने पहुंच रहे सैकड़ों सैलानी
अशोकनगर शहर को पानी देने के लिए लगभग 10 किलोमीटर दूर अमाही तालाब है, जो पूरी तरह से भर चुका है. बता दें कि पिछले वर्ष 24 फीट गहरे तालाब में कुल 16 फीट पानी ही भर पाया था. जिसके कारण शहर भर में पानी की विकराल समस्या बढ़ गई थी, लेकिन इस बार तालाब भरने से स्थानीय प्रशासन सहित नगर वासी प्रसन्न हैं. तालाह लबालब होने के कारण वेस्ट बियर से झरना गिरना चालू हो गया. इस झरने को देखने व उसका लुफ्त उठाने के लिए सैकड़ों की संख्या में शहर के लोग वहां पहुंचने लगे हैं. वहीं लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से झरने के आसपास पुलिस बल भी लगाया गया है.
नर्मदापुरम में तवा डैम के खुले 7 गेट
वहीं नर्मदापुरम में कैचमेंट एरिया में हो रही भारी बारिश के चलते तवा डैम के 7 गेटों को खोला गया है. रविवार को डैम के 7 गेटों को 6-6 फिट पर खोला गया है. 7 गेटों से 71 हजार क्यूसेक बारिश का पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है. तवा डैम के एसडीओ एनपी प्रजापति ने बताया कि 'सारनी के सतपुड़ा बांध से रात 1.30 बजे से 830 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की से तवा डैम के 3 गेटों को 5 फिट ऊंचाई तक खोले गये थे. बाद में 5 गेटों को खोला गया था. दोपहर बाद 7 गेट 6-6 फीट पर खोले गए हैं. डैम से 7100 क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है. वर्तमान में तवा डैम का जलस्तर 1163.70 फीट पर है. तवा और बरगी के गेट खुले होने से नर्मदा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.'
बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक
तवा डैम के 7 गेट खुले जाने की जैसे ही जानकारी आसपास के लोगों को लगी तो बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पर सुंदर नजारे को देखने पहुंचे. हालांकि कुछ पर्यटक ग्वालियर और भोपाल से भी यहां पर पहुंचे हुए थे. रविवार के दिन छुट्टी होने की वजह से यहां पर 100 से अधिक पर्यटक तवा डैम के सुंदर नजारे को देखने पहुंचे हुए थे.