अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक नाबालिग बिना नंबर वाली बाइक चला रहा था तो पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ शुरू की. तभी उसने फोन निकालकर अपने पिता से बात की और बाइक छुड़वाने के लिए पास में खड़े पुलिस अधीक्षक से पिता की बात करवा दी. इसके बाद एसपी ने लड़के के पिता को जमकर फटकार लगाई. एसपी ने बताया कि विशेष अभियान चलाकर संदिग्ध वाहनों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
पुलिस कर रही थी वाहनों की चेकिंग
पुलिस द्वारा जब-जब वाहनों की जांच की जाती है तो अक्सर उन्हें राजनैतिक दबावों से गुजरना पड़ता है. अधिकांश व्यक्ति वाहन को पुलिस द्वारा रोके जाने पर अपने राजनैतिक संबंधों और रसूख की दुहाई देते नजर आते हैं. कई बार पुलिसकमिर्यों को फोन पर बात करने के लिए बाध्य करते हैं. वाहन जांच के दौरान कई बार पुलिसकमिर्यों से लोग उलझ भी जाते हैं. ऐसा ही एक मामला जिला मुख्यालय के बस स्टैंड के पास चेकिंग पॉइंट पर भी देखने को मिला. जब यातायात पुलिस द्वारा नियमित वाहन चेकिंग की जा रही थी.
नाबालिग के पिता को एसपी ने लगाई फटकार
इस दौरान एक नाबालिग बगैर नंबर की मोटरसाइकिल के साथ निकला. पुलिस ने नाबालिग को रोक लिया. नाबालिग ने अपने पिता को फोन कर जानकारी दी, तो उसके पिता ने पुलिसकमिर्यों से बात कराने के लिए कहा. इसी बीच मौके पर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन आ गए. उन्होंने नाबालिग से फोन लेकर उसके पिता से बात की और जमकर लताड़ लगाई. एसपी ने फोन पर नाबालिग के पिता से कहा कि "पहली बात तो तुमने बेटे को वाहन दे रखा है, उस पर नंबर प्लेट भी नहीं है. तुमको शर्म आना चाहिए. फालतू में अपना और मेरा टाइम खराब मत करो."
ये भी पढ़ें: कारोबारी के रिश्तदार के घर से मिला नोटों का जखीरा, पुलिस कर्मियों के खिलाफ क्यों हो रही है जांच |
इस बातचीत के समय मौके पर भीड़ जमा हो गई. एसपी विनीत कुमार जैन ने बताया कि ''हमने पूरे जिले में विशेष वाहन चेकिंग का अभियान चलाया है. इसमें दो तरह के वाहन को चेक किया जा रहा है, जिन पर आगे पीछे नंबर नहीं है या तीन सवारी बैठे हुए हैं. क्योंकि इस तरह के वाहन और व्यक्ति के किसी भी अपराध में शामिल होने की संभावना रहती है. इसके बाद समय-समय पर यह अभियान अलग-अलग प्वाइंटों पर चलाया जाएगा. हमारा उद्देश्य चालान बनाना नहीं बल्कि संदिग्ध वाहन और एसे व्यक्तियों को पकड़ने का है.''