ETV Bharat / state

अशोकनगर में किसानों का अनोखा प्रदर्शन, दंडवत होकर पहुंचे कलेक्ट्रेट, शिवराज सिंह चौहान से की ये मांग - Ashoknagar Farmers Protest

अपनी मांगों को लेकर अशोकनगर में किसानों ने कलेक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कई किसान दंडवत होकर पहुंचे थे. उन्होंने शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन भी सौंपा है. राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के पदाधिकारी ने मांग नहीं पूरी होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी.

ASHOKNAGAR FARMERS PROTESTED
अशोकनगर में सोयाबीन के दामों में बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 4, 2024, 8:41 PM IST

अशोकनगर: राष्ट्रीय मजदूर किसान महासंघ ने जिला कलेक्ट्रेट के सामने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कई किसान दंडवत होकर कलेक्ट्रेट तक पहुंचे थे. उन्होंने शिवराज सिंह चौहान के नाम एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपा. इसके अलावा किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे जल्द नहीं मानी जाएंगी तो वो उग्र आंदोलन करेंगे.

किसानों ने दंडवत होकर किया विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat)

शिवराज सिंह चौहान के नाम सौंपा ज्ञापन

सोयाबीन के दाम बढ़ाने, बिजली कटौती सहित कई मांगों को लेकर राष्ट्रीय मजदूर किसान महासंघ ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया. कई किसान दंडवत होकर यहां तक पहुंचे. उन्होंने अपनी समस्याओं को लेकर केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एसडीएम के जरिए ज्ञापन भी सौंपा. किसान संघ के पदाधिकारी ने कहा, बिजली कंपनी द्वारा रोज 2-3 घंटे बिजली की कटौती की जा रही है. इसे जल्द से जल्द बंद किया जाए. खसरे में किसानों की जमीन कम आ रही है या उनका नाम गलत दिख रहा है. इसको सुधरवाने के लिए तहसील और वकीलों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

अशोकनगर में निकली अनोखी अर्थी, किसानों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट पहुंचकर लगे रोने

मध्य प्रदेश में किसानों का सोयाबीन आंदोलन, MSP पर नहीं बन रही बात, मंदसौर कांड की दिलाई याद

सोयाबीन के दाम में बढ़ोतरी की मांग

विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा, मध्य प्रदेश को सोया प्रदेश घोषित किया गया है. लेकिन किसानों को अपनी मेहनत के अनुसार सोयाबीन की कीमत नहीं मिल पा रही है. उन्होंने सरकार से सोयाबीन का दाम बढ़ाकर 6000 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की. राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के पदाधिकारी अभिषेक रघुवंशी ने बताया कि, "हमारे द्वारा कुछ मांगे हैं, जिनको लेकर हमने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा है. यदि हमारी मांगे जल्द नहीं पूरी होंगी तो हमें उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा."

अशोकनगर: राष्ट्रीय मजदूर किसान महासंघ ने जिला कलेक्ट्रेट के सामने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कई किसान दंडवत होकर कलेक्ट्रेट तक पहुंचे थे. उन्होंने शिवराज सिंह चौहान के नाम एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपा. इसके अलावा किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे जल्द नहीं मानी जाएंगी तो वो उग्र आंदोलन करेंगे.

किसानों ने दंडवत होकर किया विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat)

शिवराज सिंह चौहान के नाम सौंपा ज्ञापन

सोयाबीन के दाम बढ़ाने, बिजली कटौती सहित कई मांगों को लेकर राष्ट्रीय मजदूर किसान महासंघ ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया. कई किसान दंडवत होकर यहां तक पहुंचे. उन्होंने अपनी समस्याओं को लेकर केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एसडीएम के जरिए ज्ञापन भी सौंपा. किसान संघ के पदाधिकारी ने कहा, बिजली कंपनी द्वारा रोज 2-3 घंटे बिजली की कटौती की जा रही है. इसे जल्द से जल्द बंद किया जाए. खसरे में किसानों की जमीन कम आ रही है या उनका नाम गलत दिख रहा है. इसको सुधरवाने के लिए तहसील और वकीलों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

अशोकनगर में निकली अनोखी अर्थी, किसानों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट पहुंचकर लगे रोने

मध्य प्रदेश में किसानों का सोयाबीन आंदोलन, MSP पर नहीं बन रही बात, मंदसौर कांड की दिलाई याद

सोयाबीन के दाम में बढ़ोतरी की मांग

विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा, मध्य प्रदेश को सोया प्रदेश घोषित किया गया है. लेकिन किसानों को अपनी मेहनत के अनुसार सोयाबीन की कीमत नहीं मिल पा रही है. उन्होंने सरकार से सोयाबीन का दाम बढ़ाकर 6000 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की. राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के पदाधिकारी अभिषेक रघुवंशी ने बताया कि, "हमारे द्वारा कुछ मांगे हैं, जिनको लेकर हमने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा है. यदि हमारी मांगे जल्द नहीं पूरी होंगी तो हमें उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.