अशोकनगर। अशोकनगर में भाजपा के वरिष्ठ नेता पर हुए जानलेवा हमले का वीडियो वायरल होने पर एसपी ने संज्ञान लिया. शुक्रवार देर शाम बायपास रोड पर अमरजीत सिंह छाबड़ा पर जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा भी किया है.
हमलावरों ने किया जानलेवा हमला
शुक्रवार देर शाम स्कूटी पर सवार होकर वरिष्ठ भाजपा नेता अमरजीत सिंह छाबड़ा अपने फार्म हाउस से घर आ रहे थे. बायपास रोड स्थित नक्षत्र गार्डन के पास बाइक सवार तीन हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमलावरों का लाठियों से मारपीट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वायरल वीडियो पर एसपी ने संज्ञान लिया. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 24 घंटे से पहले ही मारपीट करने वाले तीनों आरोपी सहित घटना के मास्टरमाइंड मुक्खी उर्फ मुखविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले को संगीन मानते हुए पुलिस ने धारा 307 का इजाफा भी किया है.
जमीनी विवाद का है मामला
एसपी विनीत कुमार जैन ने बताया कि "जमीनी विवाद के चलते यह विवाद हुआ है. जिसमें कुछ दिन पहले मुखविंदर द्वारा अमरजीत छाबड़ा की जमीन पर कब्जा कर लिया गया था. तब से ही आरोपी सुक्खी घटना की फिराक में था. बता दें कि मास्टरमाइंड मुखविंदर ने तीन लोगों को शराब और 1000 रुपए देकर अमरजीत सिंह छाबड़ा पर हमला करवाया था. इस मामले का एसपी ने सोमवार को खुलासा भी किया है.
यहां पढ़ें... अशोकनगर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता पर 3 नकाबपोश बाइक सवारों ने किया जानलेवा हमला विदिशा में बीजेपी नेता की जमकर हुई पिटाई, बाइक सवार को पीछे से मारी थी टक्कर |
पकड़े गए आरोपियों में तीन पर पहले से अपराध दर्ज
एसपी ने बताया कि ''जिन-चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इनमें पहले से तीन आरोपियों पर प्रकरण दर्ज हैं. जिनमें आबकारी एक्ट, गाली गलौज, धमकाने सहित अपहरण के मामले दर्ज हैं. बाकी पुलिस उनको रिमांड लेकर और भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जाएगा.''