अशोकनगर। बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमर सिंह छाबड़ा पर हमले की सूचना मिलते ही शहर में सनसनी फैल गई. खबर मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घायल अवस्था में छाबड़ा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है. दरअसल, ये पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बायपास रोड का है. जहां अमरजीत छाबड़ा अपने फार्म से घर की ओर आ रहे थे, तभी पीछे से अचानक बाइक सवार तीन नकाबपोशों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया.
![ASHOKNAGAR ATTACK ON BJP LEADER](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-04-2024/21270523_ak_aspera.jpg)
जमीन पर गिराकर लाठियों से पीटा
इस दौरान छाबड़ा जमीन पर गिर गए. इस दौरान बाइक सवार उन पर लाठियां बरसाते रहे. हमले का वीडियो किसी व्यक्ति द्वारा कैमरे में कैद कर लिया गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें तीन नकाबपोश 65 वर्षीय वृद्ध को लाठियां से पीटते नजर आ रहे हैं. इसके बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी जैसे ही कोतवाली पुलिस को लगी तो घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल छाबड़ा हमलावरों को नहीं पहचानते.
ये खबरें भी पढ़ें... जिस हाथ से पत्नी सेलफोन से करती थी बात, अशोकनगर के शक्की पति ने सोते समय वही हाथ कुल्हाड़ी से काटा |
हमलावर नकाबपोशों की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं, पुलिस तीनों नकाबपोश हमलवारों की पहचान करने के प्रयास में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस हमलावरों तक पहुंचने का दावा कर रही है. जिला अस्पताल में भर्ती अमरजीत सिंह छाबड़ा के हाथ और पैरों में अधिक चोटें आई हैं. उनके पैर एवं हाथ में फैक्चर की संभावना भी बताई जा रही है. 65 वर्षीय छाबड़ा भाजपा के प्रमुख पदों पर भी काबिज रहे हैं. वह पूर्व जिला उपाध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष, पूर्व जिला मंत्री सहित अन्य कई पदों पर भी रह चुके हैं.