रोहतक: हरियाणा में विधानसभा चुनावों के बीच एक और राजनीतिक मुद्दा गरमाया हुआ है. दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने और केजरीवाल द्वारा सीएम पद से इस्तीफा देने के बयान की चर्चाओं को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. ऐसे में बीजेपी नेता अशोक तंवर ने भी सीएम केजरीवाल के इस्तीफा देने वाले बयान पर चुटकी ली है.
केजरीवाल के इस्तीफे वाले बयान पर तंवर का तंज: तंवर ने कहा कि जनता तो बहुत पहले ही फैसला कर चुकी है. जब वे जेल गए थे. जेल में जाने से 2 ढाई साल पहले ही पता था कि केजरीवाल जेल जाएगा. क्योंकि वह बेईमान व्यक्ति है. अब अंगुली काटकर शहीद होना चाहते हैं. अब दिल्ली ने इनके शिक्षा व स्वास्थ्य का मॉडल देख लिया है. दिल्ली की जनता बहुत जल्दी ही फैसला करेगी. इन्हें तो पद बहुत पहले ही छोड़ देना चाहिए था.
कांग्रेस पर अशोक तंवर का निशाना: वहीं, अशोक तंवर ने लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी के अमेरिका में आरक्षण के बारे में दिए गए बयान की भी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर जाकर भारत को बदनाम करने का प्रयास किया है. जो चिंता का विषय है. इसी प्रकार लोकसभा चुनाव में देश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया था. अशोक तंवर ने हरियाणा में कांग्रेस की परिवारवाद की राजनीति को भी निशाने पर लिया. इसके अलावा, उन्होंने प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज के मुख्यमंत्री का दावा प्रस्तुत करने पर कहा कि बीजेपी में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है.