ETV Bharat / state

बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे अशोक गहलोत, कांग्रेस की जीत को लेकर बोले- सब ठीक होगा - Ashok Gehlot Visit Mahakal Temple

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने पहुंंचे. महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के बाद महंत विनीत गिरी महाराज से आशिर्वाद भी लिया. इसके बाद गहलोत गुजराती माली समाज को संबोधित करने पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

GEHLOT MEET MALI COMMUNITY UJJAIN
अशोक गहलोत ने उज्जैन में महाकाल दर्शन के बाद माली समाज को किया संबोधित (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 10:08 PM IST

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महाकाल का दर्शन किया (ETV Bharat)

उज्जैन। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार का अंतिम दौर चल रहा है. ऐसे में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के बड़े नेता सभी क्षेत्रों में जाकर अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए जनता से अपील कर रहे हैं. इसी सिलसिले में शनिवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उज्जैन पहुंचे, जहां पर उन्होंने सबसे पहले भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया और इसके बाद सीधे मालीपुर माली समाज की धर्मशाला पहुंचे. जहां पर गुजराती माली समाज के लोगों से मुलाकात की.

माली समाज से मिलने पहुंचे थे उज्जैन

उज्जैन लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार के समर्थन में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उज्जैन पहुंचे थे. गहलोत गुजराती माली समाज के लोगों से मुलाकात करने भी गये थे. अशोक गहलोत ने सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन किए. यहां भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद महानिर्वाणिया अखाड़े के महंत विनीत गिरी जी महाराज से आशीर्वाद लिया. इसके बाद गुजराती माली समाज के लोगों से चर्चा कर कहा कि उन्होंने उनका बहुत स्वागत-सत्कार किया. उज्जैन में बड़ी संख्या में माली समाज रहता है और लोकसभा चुनाव में माली समाज जिसको अपना समर्थन देता है उसकी जीत की संभावना बढ़ जाती है. इसीलिए कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करने के लिए अशोक गहलोत उज्जैन पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें:

PM मोदी के मंगलसूत्र वाले भाषण पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस अंदाज में दिया जवाब

OMG: उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में एक बार फिर भिड़े श्रद्धालु, लाइव वीडियो आया सामने

अगली बार आऊंगा तो बातचीत करूंगा

अशोक गहलोत ने बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद माली समाज को संबोधित करते हुए कहा "उज्जैन भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आया हूं. सभी के लिए मंगल कामना की प्रार्थना की है". लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि "सब ठीक होगा, बढ़िया होगा". अशोक गहलोत ने माली समाज से कहा कि "आपने स्वागत किया इसका आभारी हुूं. आज मेरा सौभाग्य है की मैं आप सबके बीच हूं, अगली बार आऊंगा तो आराम से बैठकर आप सभी से बातचीत करूंगा".

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महाकाल का दर्शन किया (ETV Bharat)

उज्जैन। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार का अंतिम दौर चल रहा है. ऐसे में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के बड़े नेता सभी क्षेत्रों में जाकर अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए जनता से अपील कर रहे हैं. इसी सिलसिले में शनिवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उज्जैन पहुंचे, जहां पर उन्होंने सबसे पहले भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया और इसके बाद सीधे मालीपुर माली समाज की धर्मशाला पहुंचे. जहां पर गुजराती माली समाज के लोगों से मुलाकात की.

माली समाज से मिलने पहुंचे थे उज्जैन

उज्जैन लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार के समर्थन में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उज्जैन पहुंचे थे. गहलोत गुजराती माली समाज के लोगों से मुलाकात करने भी गये थे. अशोक गहलोत ने सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन किए. यहां भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद महानिर्वाणिया अखाड़े के महंत विनीत गिरी जी महाराज से आशीर्वाद लिया. इसके बाद गुजराती माली समाज के लोगों से चर्चा कर कहा कि उन्होंने उनका बहुत स्वागत-सत्कार किया. उज्जैन में बड़ी संख्या में माली समाज रहता है और लोकसभा चुनाव में माली समाज जिसको अपना समर्थन देता है उसकी जीत की संभावना बढ़ जाती है. इसीलिए कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करने के लिए अशोक गहलोत उज्जैन पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें:

PM मोदी के मंगलसूत्र वाले भाषण पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस अंदाज में दिया जवाब

OMG: उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में एक बार फिर भिड़े श्रद्धालु, लाइव वीडियो आया सामने

अगली बार आऊंगा तो बातचीत करूंगा

अशोक गहलोत ने बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद माली समाज को संबोधित करते हुए कहा "उज्जैन भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आया हूं. सभी के लिए मंगल कामना की प्रार्थना की है". लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि "सब ठीक होगा, बढ़िया होगा". अशोक गहलोत ने माली समाज से कहा कि "आपने स्वागत किया इसका आभारी हुूं. आज मेरा सौभाग्य है की मैं आप सबके बीच हूं, अगली बार आऊंगा तो आराम से बैठकर आप सभी से बातचीत करूंगा".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.