जयपुर. लोकसभा चुनाव के रण में स्क्रीन पर बदलते नतीजों से नेताओं के दिल की धड़कन बढ़ रही है. अब तक जो रुझान सामने आए हैं. उनको लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा जुबानी हमला बोला है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर भाजपा को बहुमत भी नहीं मिल रहा है. इसलिए उन्हें प्रधानमंत्री पद की दावेदारी से अपना नाम वापस ले लेना चाहिए.
अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, '2024 का लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी तरह अपने पर केंद्रित किया. प्रचार में मोदी की गारंटी, 'फिर से मोदी सरकार' जैसे जुमले भाजपा शब्द से ज्यादा सुनाई और दिखाई दिए. यहां तक की सांसद प्रत्याशियों को बायपास कर पूरा चुनाव मोदी की गारंटी के नाम पर चला. चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी, समाज में बढ़ता तनाव जैसे मुद्दे गौण हो गए और केवल 'मोदी-मोदी' ही सुनाई देने लगा.
प्रधानमंत्री ने संसद में अपने नेतृत्व में भाजपा के 370 और एनडीए के 400 सीटें पार करने का दावा किया था. अब यह स्पष्ट हो गया है कि ना तो भाजपा को 370 सीटें मिल पाएंगी और ना ही एनडीए को 400 सीटें मिलेंगी. प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर भाजपा को स्पष्ट बहुमत भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में नरेंद्र मोदी को अपना नाम अब प्रधानमंत्री पद की दावेदारी से हटा लेना चाहिए.'
डोटासरा ने कहा था मोदी नहीं बनेंगे पीएम: चुनावी मतगणना के रुझानों के बीच कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज मीडिया से बातचीत में कहा था कि नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनने का सवाल ही नहीं है. उन्होंने यह भी दावा किया था कि राजस्थान में कांग्रेस को भाजपा से ज्यादा सीट मिलेंगी और देश में इंडिया अलायंस की सरकार बनेगी.