समस्तीपुर: सीट बंटवारे के तहत समस्तीपुर लोकसभा सीट एलजेपीआर को गई है. चिराग पासवान ने वहां से जेडीयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में बेटी को टिकट मिलते ही अशोक चौधरी ने मोर्चा संभाल लिया है. इस सुरक्षित सीट पर जीत के लिए एनडीए की तैयारी भी शुरू हो गई है.
अशोक चौधरी ने शुरू किया कैंपेन: रविवार को एलजेपीआर की प्रत्याशी शांभवी चौधरी के पक्ष में समस्तीपुर में बैठक हुई. शहर के एक होटल में एनडीए गठबंधन की बैठक में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी भी शामिल हुए. बैठक के दौरान बड़ी संख्या में एनडीए के सभी घटक दलों के सैंकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद थे. बैठक के दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने जहां पीएम मोदी के बेहतर कार्यकाल के जरिये आगे भी जीत का दावा किया.
चिराग पासवान का जताया आभार: वहीं इस मौके पर उन्होंने एलजेपी(आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने समस्तीपुर सुरक्षित सीट के लिए शांभवी चौधरी को देश के सबसे कम उम्र का उम्मीदवार बनाया है. वहीं इस दौरान इस सीट पर एनडीए फिर काबिज हो, इसको लेकर रणनीति भी तय हुई.
शांभवी चौधरी पर एलजेपीआर ने लगाया दांव: आपको बताएं कि समस्तीपुर जिले के दोनों सीटों के लिए उम्मीदवार की घोषणा हो चुकी है. उजियारपुर सीट पर जहां तीसरी बार बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय को टिकट दिया है. वहीं, समस्तीपुर सुरक्षित सीट पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की पुत्री शांभवी चौधरी को एलजेपी(आर) ने अपना उम्मीदवार बनाया है. शांभवी के पति शायन कुणाल पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल के बेटे हैं.