ETV Bharat / state

'नीतीश का गिड़गिड़ाने वाला है वीडियो?' तेजस्वी के दावे पर अशोक चौधरी की चुनौती – 'सार्वजनिक करें, हमलोग भी देखेंगे' - Ashok Chaudhary

Tejashwi Yadav statement बिहार की राजनीति में जमकर बयानबाजी हो रही है. कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाला बदलने की बात हो रही है तो कभी जदयू नेता अशोक चौधरी के भाजपा के संपर्क में होने की चर्चा. तेजस्वी यादव इन दोनों ही नेताओं के पाला बदलने पर चुटकी ले रहे हैं. जिसके बाद अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. पढ़ें, विस्तार से.

Ashok Chaudhary
अशोक चौधरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2024, 3:39 PM IST

Updated : Sep 13, 2024, 8:17 PM IST

अशोक चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री (ETV Bharat)

पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर है. उनका ऐसा दावा है नीतीश कुमार महागठबंधन में आने के लिए गिड़गिड़ाए थे. तेजस्वी ने तो यहां तक दावा किया कि नीतीश कुमार के गिड़गिड़ाने वाला वीडियो भी उनके पास है. जिन्हें देखना है आएं, दिखा देंगा. तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति गरमायी हुई है. जदयू के नेता तेजस्वी यादव पर हमलावर हैं. शुक्रवार 13 सितंबर को ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी को वीडियो सार्वजनिक करने का चैलेंज दिया.

"यदि तेजस्वी यादव के पास कोई वीडियो है तो सार्वजनिक करें, हम लोग भी देख लेंगे. वह बयान सार्वजनिक दे रहे हैं और वीडियो, दिखाएंगे बुलाकर. यह तो सही नहीं है."- अशोक चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री

नीतीश की तारीफ कीः अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार जिस राजनीतिक दल के साथ रहे हैं, उसे कितना फायदा हुआ है यह तो आंकड़ा देखकर ही बताया जा सकता है. आंकड़ा देख लें. हाथ कंगन को आरसी क्या, पढ़े-लिखे को फारसी क्या. बार-बार झूठ बोलने से अच्छा है कि आंकड़ा देख लें पता चल जाएगा. लालू प्रसाद यादव की 2015 से पहले क्या स्थिति थी और जब 2015 में हमारे नेता के साथ आए तो उनकी पार्टी की क्या स्थिति रही, यह तो आंकड़ा से ही पता चल जाएगा.

भाजपा के संपर्क में हैंः ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी के भाजपा के संपर्क में होने की चर्चा भी राजनीतिक गलियारे में चल रही है. अशोक चौधरी ने नीतीश कुमार के ऊपर किताब लिखी और उस किताब के विमोचन कार्यक्रम में सिर्फ भाजपा के नेता पहुंचे थे. तेजस्वा यादव भी अशोक चौधरी के भाजपा के संपर्क होने का आरोप लगाते रहे हैं. इस पर अशोक चौधरी भड़कते हुए बोले, 'हम तो सबके संपर्क में हैं. पुतीन से लेकर जो बाइडन तक के संपर्क में है. देश और अंतरराष्ट्रीय नेताओं के संपर्क में हैं तो बीजेपी के भी संपर्क में होंगे.'

इसे भी पढ़ेंः भूमिहार पर अशोक चौधरी का बयान बना जी का जंजाल! क्या उपचुनाव में बिगड़ेगा NDA का खेल? - Bihar By Elections

इसे भी पढ़ेंः 'नीतीश कुमार नहीं आएंगे तो नहीं आएं', लालू यादव की दो टूक - Lalu Yadav

इसे भी पढ़ेंः 'मुंगेरीलाल के हसीन सपनों की तरह ही रह जाएगा CM बनने का सपना', तेजस्वी की यात्रा पर ललन का निशाना - TEJASHWI SAMVAD YATRA

अशोक चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री (ETV Bharat)

पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर है. उनका ऐसा दावा है नीतीश कुमार महागठबंधन में आने के लिए गिड़गिड़ाए थे. तेजस्वी ने तो यहां तक दावा किया कि नीतीश कुमार के गिड़गिड़ाने वाला वीडियो भी उनके पास है. जिन्हें देखना है आएं, दिखा देंगा. तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति गरमायी हुई है. जदयू के नेता तेजस्वी यादव पर हमलावर हैं. शुक्रवार 13 सितंबर को ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी को वीडियो सार्वजनिक करने का चैलेंज दिया.

"यदि तेजस्वी यादव के पास कोई वीडियो है तो सार्वजनिक करें, हम लोग भी देख लेंगे. वह बयान सार्वजनिक दे रहे हैं और वीडियो, दिखाएंगे बुलाकर. यह तो सही नहीं है."- अशोक चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री

नीतीश की तारीफ कीः अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार जिस राजनीतिक दल के साथ रहे हैं, उसे कितना फायदा हुआ है यह तो आंकड़ा देखकर ही बताया जा सकता है. आंकड़ा देख लें. हाथ कंगन को आरसी क्या, पढ़े-लिखे को फारसी क्या. बार-बार झूठ बोलने से अच्छा है कि आंकड़ा देख लें पता चल जाएगा. लालू प्रसाद यादव की 2015 से पहले क्या स्थिति थी और जब 2015 में हमारे नेता के साथ आए तो उनकी पार्टी की क्या स्थिति रही, यह तो आंकड़ा से ही पता चल जाएगा.

भाजपा के संपर्क में हैंः ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी के भाजपा के संपर्क में होने की चर्चा भी राजनीतिक गलियारे में चल रही है. अशोक चौधरी ने नीतीश कुमार के ऊपर किताब लिखी और उस किताब के विमोचन कार्यक्रम में सिर्फ भाजपा के नेता पहुंचे थे. तेजस्वा यादव भी अशोक चौधरी के भाजपा के संपर्क होने का आरोप लगाते रहे हैं. इस पर अशोक चौधरी भड़कते हुए बोले, 'हम तो सबके संपर्क में हैं. पुतीन से लेकर जो बाइडन तक के संपर्क में है. देश और अंतरराष्ट्रीय नेताओं के संपर्क में हैं तो बीजेपी के भी संपर्क में होंगे.'

इसे भी पढ़ेंः भूमिहार पर अशोक चौधरी का बयान बना जी का जंजाल! क्या उपचुनाव में बिगड़ेगा NDA का खेल? - Bihar By Elections

इसे भी पढ़ेंः 'नीतीश कुमार नहीं आएंगे तो नहीं आएं', लालू यादव की दो टूक - Lalu Yadav

इसे भी पढ़ेंः 'मुंगेरीलाल के हसीन सपनों की तरह ही रह जाएगा CM बनने का सपना', तेजस्वी की यात्रा पर ललन का निशाना - TEJASHWI SAMVAD YATRA

Last Updated : Sep 13, 2024, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.