लखनऊ: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में तीन मुख्य गठबंधन बने हैं. भाजपा के NDA और कांग्रेस-सपा के INDIA गठबंधन के साथ ही अब PDM भी चुनावी मैदान में है.
उत्तर प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों पर PDM की पहली सूची जारी हो चुकी है. समाजवादी पार्टी से विधायक पल्लवी पटेल और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में पिछड़ा दलित मुस्लिम गठबंधन बनाया था.
ये दोनों पार्टियों मिलकर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ रही हैं. पीडीएम ने रायबरेली से प्रियंका गांधी के इंडिया गठबंधन से चुनाव लड़ने को लेकर चल रही अटकलों के बीच यहां पर मुस्लिम प्रत्याशी घोषित कर कहीं न कहीं इंडिया गठबंधन के सामने मुसीबत जरूर खड़ी कर दी है.
बरेली लोकसभा सीट से सुभाष पटेल, हाथरस लोकसभा सीट से जयवीर सिंह धनगर, फिरोजाबाद से एडवोकेट प्रेम दत्त बघेल, रायबरेली से हाफिज मोहम्मद मोबीन, फतेहपुर से रामकृष्ण पाल, भदोही से प्रेमचंद बिंद और चंदौली से जवाहर बिंद को प्रत्याशी घोषित किया गया है. यह जानकारी पिछड़ा दलित मुस्लिम मोर्चा के कार्यालय सचिव मोहम्मद आशिक ने दी.
एक दिन पहले ही शुक्रवार को PDM की पहली बैठक लखनऊ में बुलाई गई थी. इसमें पीडीएम की अगुवाई कर रही पल्लवी पटेल के साथ ही एआईएमआईएम के नेता भी मौजूद रहे. चार से पांच घंटे तक चली इस बैठक में उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम को लेकर चर्चाएं की गईं.
हालांकि पहले और दूसरे चरण में जिन लोकसभा सीटों पर मतदान होने हैं, उनमें PDM की भूमिका नजर नहीं आएगी, क्योंकि दो चरणों के नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद PDM का औपचारिक ऐलान पल्लवी पटेल और असदुद्दीन ओवैसी ने किया था. राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजय पटेल ने बताया कि पीडीएम उत्तर प्रदेश मजबूती से चुनाव लड़ेगी.अन्य सीटों पर जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी.
लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की नॉमिनेशन प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू हो चुकी है, जिसमें उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटें हाथरस, संभल, एटा, मैनपुरी, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, बदायूं, आंवला और बरेली शामिल हैं. वहीं, 19 अप्रैल को इस नॉमिनेशन की अंतिम तारीख होगी. तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान होंगे.
ये भी पढ़ेंः कान्हा की नगरी जीतने को 15 लड़ाके, किसके सिर सजेगा ताज, क्या हैं समीकरण, देखें रिपोर्ट