ETV Bharat / state

कानपुर के फ्लैट में मिला महिला बैंक मैनेजर का शव; हत्या या आत्महत्या, पुलिस पड़ताल में जुटी

Bank Manager Murder or Suicide: छह महीने पहले कल्याणपुर के अपार्टमेंट में रहने के लिए आई थीं. काफी कम बात करती थीं.

Etv Bharat
कानपुर के फ्लैट में मिला महिला बैंक मैनेजर का शव. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 14, 2024, 12:02 PM IST

कानपुर: यूपी के कानपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक बैंक मैनेजर का शव फ्लैट में मिलने से हड़कंप मच गया. पिता की सूचना पर कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था. जिसे तोड़ने के बाद जब पुलिस अंदर पहुंची तो देखा महिला बैंक मैनेजर का शव जमीन पर पड़ा हुआ था. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

फर्रुखाबाद में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में मैनेजर मेधा करीब 6 महीने पहले कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थिति अपार्टमेंट में रहने के लिए आई थीं. आसपास के लोगों की मानें तो मेधा काफी कम बातचीत करती थीं. सोमवार की शाम को करीब 6:00 बजे के आसपास पड़ोस में ही रहने वाली एक महिला ने फ्लैट की ओर उनको जाते देखा था.

मेधा के पिता रामजी लाल नायक के द्वारा काफी समय से उसे फोन पर कांटेक्ट करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन, फोन रिसीव न होने के चलते वह काफी ज्यादा डर गए. पुराना शिवली रोड निवासी रिश्ते में लगने वाले ननंद नीतू को इसकी जानकारी दी. नीतू जब फ्लैट पर पहुंचीं तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था. काफी खटखटाने पर जब कोई आवाज नहीं आई तो उन्होंने इसकी जानकारी सिक्योरिटी गार्ड को बुलाया. उससे पूछताछ की.

अनहोनी होने की आशंका को देखते हुए परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर देखा तो मेधा का शव फर्श पर पड़ा हुआ था. आसपास खून फैला था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इस पूरे मामले में कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची थी. फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है. ये हत्या है या आत्महत्या, यह पोस्टमार्ट रिपोर्ट के आने के बाद ही साफ हो पाएगा.

ये भी पढ़ेंः गजब! नौकरी के 64वें दिन ही लेखपाल ने ली रिश्वत; रंगे हाथ गिरफ्तार

कानपुर: यूपी के कानपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक बैंक मैनेजर का शव फ्लैट में मिलने से हड़कंप मच गया. पिता की सूचना पर कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था. जिसे तोड़ने के बाद जब पुलिस अंदर पहुंची तो देखा महिला बैंक मैनेजर का शव जमीन पर पड़ा हुआ था. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

फर्रुखाबाद में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में मैनेजर मेधा करीब 6 महीने पहले कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थिति अपार्टमेंट में रहने के लिए आई थीं. आसपास के लोगों की मानें तो मेधा काफी कम बातचीत करती थीं. सोमवार की शाम को करीब 6:00 बजे के आसपास पड़ोस में ही रहने वाली एक महिला ने फ्लैट की ओर उनको जाते देखा था.

मेधा के पिता रामजी लाल नायक के द्वारा काफी समय से उसे फोन पर कांटेक्ट करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन, फोन रिसीव न होने के चलते वह काफी ज्यादा डर गए. पुराना शिवली रोड निवासी रिश्ते में लगने वाले ननंद नीतू को इसकी जानकारी दी. नीतू जब फ्लैट पर पहुंचीं तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था. काफी खटखटाने पर जब कोई आवाज नहीं आई तो उन्होंने इसकी जानकारी सिक्योरिटी गार्ड को बुलाया. उससे पूछताछ की.

अनहोनी होने की आशंका को देखते हुए परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर देखा तो मेधा का शव फर्श पर पड़ा हुआ था. आसपास खून फैला था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इस पूरे मामले में कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची थी. फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है. ये हत्या है या आत्महत्या, यह पोस्टमार्ट रिपोर्ट के आने के बाद ही साफ हो पाएगा.

ये भी पढ़ेंः गजब! नौकरी के 64वें दिन ही लेखपाल ने ली रिश्वत; रंगे हाथ गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.