नई दिल्ली: दिल्ली में 2025 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों में सभी पार्टियां जुट गई है. बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने एक महत्वपूर्ण जन संपर्क अभियान की शुरुआत की है. इस पहल का उद्घाटन करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक पत्र जारी किया, जिसमें उन्होंने अपने हाल के राजनीतिक संघर्ष और सरकार की उपलब्धियों पर विचार किया.
धवार को पार्टी कार्यालय से इस जन संपर्क अभियान का औपचारिक आरंभ करते हुए केजरीवाल ने एक दो पृष्ठों की चिट्ठी जारी की. पत्र में उन्होंने अपने इस्तीफे, गिरफ्तारी की पृष्ठभूमि, और आप द्वारा दिल्ली में किए गए विकास कार्यों का विस्तृत विवरण दिया. केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को एक राजनीतिक चाल के रूप में प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें उन लोगों की सुविधाओं को रोकने के इरादे से गिरफ्तार किया गया था, जो दिल्ली में लगातार काम कर रहे हैं.
उन्होंने पत्र में कहा, "आपको यकीन होगा कि मुझे इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि मैं आपके लिए काम कर रहा था. यह सब जानते हैं कि मैंने कोई भी भ्रष्टाचार नहीं किया है." केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की उपलब्धियों को गौरवान्वित करते हुए कहा कि दिल्ली में जो कार्य हुए हैं, वे अन्य राज्यों में उनकी पार्टी के लिए असंभव साबित हो रहे हैं.
हम सब आपके लिये जेल गये। अगर मैं दिल्लीवालों के लिए काम नहीं करता तो बीजेपी वाले मुझे जेल नहीं भेजते। अगर @msisodia जी बच्चों की शिक्षा के लिए अच्छे स्कूल नहीं बनाते तो उन्हें जेल नहीं जाना पड़ता।
— AAP (@AamAadmiParty) October 16, 2024
अगर @SatyendarJain जी मोहल्ला क्लिनिक और दिल्ली में सरकारी अस्पतालों को बेहतरीन… pic.twitter.com/xOVD2jnv4Y
राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का सामना: पत्र में केजरीवाल ने अन्य राजनीतिक पार्टियों का सीधे तौर पर उल्लेख नहीं किया, लेकिन स्पष्ट रूप से बताया कि सत्ता में बैठे लोग दिल्ली की विकास योजनाओं को बाधित करना चाहते हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आगामी चुनावों में आम आदमी पार्टी को वोट नहीं दिया गया, तो ऐसी सुविधाएं, जैसे फ्री बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, और महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा, समाप्त हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें- केजरीवाल ने AAP विधायक को दी चप्पल, राजेश गुप्ता बोले- जनता की सेवा करने की प्रेरणा मिलेगी
जनसंपर्क अभियान का महत्व: अपने सरकार के पिछले 10 वर्षों की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा, "हमारे कामों को देखिए. यदि आप चाहते हैं कि इन सुविधाओं का लाभ जारी रहे, तो आपको हमें दोबारा मौका देना होगा. आपके वोट की ताकत ही हमारी ताकत है."
BJP दिल्ली की जनता को मिलने वाली सुविधाओं को रोकना चाहती है‼️
— AAP (@AamAadmiParty) October 16, 2024
BJP वालों को मेरे कामों से इतना डर है कि इन्होंने जेल में हर संभव प्रयास किए कि मैं सही सलामत बाहर ना आ सकूं। मेरी दवाएं बंद करवा दी लेकिन ये अपनी साज़िश में नाकाम हुए।
अब इन्होंने प्लान बनाया है कि किसी भी तरह… pic.twitter.com/Pg9EocBlt3
पत्र अब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता 29 अक्टूबर तक दिल्ली के हर घर तक पहुंचाएंगे. यह अभियान केवल मतदाताओं के बीच संवाद स्थापित करने का एक माध्यम नहीं है, बल्कि पार्टी की नीतियों और उनकी आवश्यकताओं को भी प्रभावी रूप से प्रचारित करने का प्रयास है.
राजनीतिक रणनीति और भविष्य की संभावनाएं: दिल्ली विधानसभा चुनावों के निकट आते ही इस तरह के प्रयास निस्संदेह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. राजनीतिक प्रतिस्पर्धा के इस दौर में मतदाता ही अंतिम निर्णय लेते हैं. केजरीवाल और उनकी पार्टी की रणनीतियों में इस अभियान का आरंभ उनकी तत्परता और राजनीतिक विवेक का प्रतीक है.
केजरीवाल ने अगले चुनावों में पार्टी को मिलने वाले समर्थन की उम्मीद जताई और विश्वास व्यक्त किया कि वह फिर से मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगे, जिससे दिल्लीवासियों के लिए विकास कार्य जारी रह सकेगा. इस अभियान के माध्यम से आम आदमी पार्टी न केवल अपनी उपलब्धियों को दर्शाने का प्रयास कर रही है, बल्कि दिल्ली के मतदाताओं के बीच एक सकारात्मक संवाद स्थापित करके, चुनावी मैदान में अपनी स्थिति मजबूत करने की भी कोशिश कर रही है.
वहीं, नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, "दिल्ली की जनता को हर कदम पर ठगने वाले केजरीवाल को अब जब मालूम चल गया है कि अब चुनाव का समय है. जनता उनसे उनके किए का हिसाब मांगेगी. अब जब उन्हें मालूम है कि उनकी सरकार जाने वाली है तो वह एक बार फिर से जनता को डराने पर उतारू हो गए हैं. लेकिन जनता समझदार है वो तुम्हारे फर्जी झांसों में नहीं आने वाली."
यह भी पढ़ें- 'सरकार चलाने में दिक्कत आए तो मैं मदद के लिए तैयार', उमर अब्दुल्ला से बोले केजरीवाल