प्रयागराज : 90 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित हुए रामानंद सागर कृत रामायण सीरियल के भगवान राम का चरित्र निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल में कहा कि आज देश में रामराज की परिकल्पना साकार हो रही है. उन्होंने कहा कि चारों तरफ का वातावरण राममय हो गया है. चारों तरफ प्रभु श्री राम की ऊर्जा है और हर व्यक्ति इन पलों को जीना चाह रहा है, जो वर्षों से लोगों ने इंतजार किया था वह आज चारों ओर दिखाई दे रहा है. चारों ओर प्रभु श्री राम के नाम की गूंज सुनाई दे रही है. उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा अद्भुत कोई बात नहीं हो सकती है.
उन्होंने कहा कि रामराज में जो नैतिकता थी, जो संस्कृति थी, वह भी धीरे-धीरे वापस लौट रही है. वहीं, अयोध्या में 22 जनवरी को हुए राम मंदिर के लोकार्पण और प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अरुण गोविल ने कहा है कि यह ऐसी घटना है जो पहले कभी नहीं हुई थी. उन्होंने कहा कि इतने अद्भुत तरीके से मंदिर का लोकार्पण और प्राण प्रतिष्ठा होगी, ऐसी कभी कल्पना नहीं की थी. उन्होंने कहा कि अयोध्या में जो कुछ भी हुआ है, उसको शब्दों में बयां करना मुश्किल है. उन्होंने राम मंदिर के लोकार्पण और प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को अपने जीवन की महत्वपूर्ण घटना बताते हुए कहा कि यह हमारे जीवन के लिए अद्भुत क्षण था. उन्होंने कहा कि मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मेरे जीवन काल में मंदिर का निर्माण पूरा हुआ है. अरुण गोविल ने कहा कि इसका सारा श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाना चाहिए, क्योंकि पीएम मोदी जो सोचते हैं वह कर गुजरते हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि मंदिर के निर्माण में सभी लोगों का सहयोग रहा है और सभी को इसके लिए धन्यवाद भी है. उन्होंने कहा कि खास तौर पर कोरोना काल में जब दोबारा टेलीविजन पर रामायण सीरियल का प्रसारण किया गया तो युवा तेजी से जुड़े. युवा हमारी संस्कृति की ओर लौट रहा है यह सुखद है.
वहीं रामायण सीरियल में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी ने कहा कि रामराज की कल्पना पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज देश का युवा हमारी संस्कृति से और प्रभु श्री राम से जुड़ रहा है. जब युवा जुड़ता है तो देश की तस्वीर बदलती है. उन्होंने कहा कि आने वाले 10 वर्षों में हमारा देश काफी कुछ बदल चुका होगा. वहीं संगम की रेती पर लगे माघ मेले और बड़े हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के अपने अनुभवों को बताते हुए सुनील लहरी ने कहा है कि प्रयागराज में धर्म और आध्यात्मिक का माहौल है और जहां पर ऐसा माहौल होता है वहां पर आत्मिक शांति के साथ ही वैचारिक शुद्धता की भी प्राप्त होती है.
गौरतलब है रामायण सीरियल के कलाकार अरुण गोविल और सुनील लहरी शनिवार को ठाकुर हर नारायण सिंह पीजी कॉलेज द्वारा आयोजित श्री रामयज्ञ में शिरकत करने प्रयागराज पहुंचे थे. श्री राम यज्ञ के शुरू होने से पहले बरगद घाट मीरापुर में स्थित हनुमान जी मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसकी अगुवाई अरुण गोविल और सुनील लहरी ने की. इस यात्रा का समापन ठाकुर हर नारायण सिंह पीजी कॉलेज पहुंचकर हुआ. इसके बाद विधि विधान से श्री राम यज्ञ का शुभारंभ किया गया.
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड अभिनेता अरुण गोविल ने रामलला के किए दर्शन, मंदिर निर्माण के लिए पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
यह भी पढ़ें : अभिनेता अरुण गोविल ने की बांके बिहारी की पूजा अर्चना, मंदिर में लगे जय श्रीराम के नारे