धनबादः धनबाद के मैथन डैम स्थित गोगना छठ घाट सूर्य मंदिर के समीप सोमवार को एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 110 फिट कैनवास पर कलाकारों ने पर्यावरण संरक्षण जागरुकता संबंधित पेंटिंग की. इस कार्यक्रम में झारखंड और पश्चिम बंगाल से आये लगभग 40 कलाकारों ने हिस्सा लिया. ज्यादातर पेंटिंग पेड़-पौधों के संरक्षण के संदेश पर आधारित बनाई गई थी.
पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक
इस संबंध में डीएवी पब्लिक स्कूल के शिक्षक तरुण भंडारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल और झारखंड के दर्जनों कलाकार धनबाद पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण और पेड़-पौधों को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक करना है.
लोगों से की पौधरोपण की अपील
वहीं मौके पर मौजूद इंटरनेशनल आर्टिस्ट भास्कर घोष ने बताया कि फिलहाल दुनिया ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रहा है. ऐसे में हर व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है कि वो पेड़-पौधों का संरक्षण करें. उन्होंने कहा कि हम लोग अपनी कला के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं, ताकि लोग पेड़- पौधों की कटाई न करें. उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने और उसे अपने बच्चों की तरह देखभाल करने की अपील की है.
लोगों ने कलाकारों की तारीफ की
इधर, कलाकारों की पेंटिंग देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने कलाकारों की कला की काफी सराहना की. कार्यक्रम के दौरान खासकर बच्चों में काफी उत्साह नजर आया. बच्चों को भी पर्यवरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया और पेंटिंग के गुर बताए गए.
ये भी पढ़ें-