ETV Bharat / state

बीकानेर में आयोजित फुटबॉल मैच में पहुंचे पीएम मोदी, केजरीवाल, ममता बनर्जी, भगवंत मान के साथ ही ये देवी-देवता - Holi 2024 - HOLI 2024

Holi 2024, फाल्गुनी मस्ती के बीच बीकानेर में होली का त्योहार पूरी तरह से परवान पर है. होली के मौके पर बीकानेर में अलग-अलग मोहल्ले में होने वाली रम्मतों और अलग-अलग आयोजनों के अलावा पिछले 25-30 सालों से फुटबॉल मैच का आयोजन होता आ रहा है, जिसे फागणिया फुटबॉल मैच के नाम से जाना जाता और इस मैच में शुक्रवार को स्थानीय खिलाड़ी अलग-अलग स्वांग धारण करके मैदान में पहुंचे.

Holi 2024
Holi 2024
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 22, 2024, 8:55 PM IST

बीकानेर में फुटबॉल मैच का आयोजन

बीकानेर. बीकानेर पूरी तरह होली के रंग में सराबोर होने लगा है. शुक्रवार को बीकानेर की धरणीधर ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ ही अलग-अलग देवी देवता फुटबॉल मैच खेलने के लिए पहुंचे थे. दरअसल, जिले का फागणिया फुटबॉल मैच खासा लोकप्रिय है और इसमें स्थानीय खिलाड़ी अलग-अलग स्वांग धारण करके मैदान में पहुंचते हैं.

आएंगे 400 पार : होली के मौके पर आयोजित फागणिया फुटबॉल मैच में राजनीति, खेल, फिल्म से जुड़ी हस्तियों के रूप धरकर खिलाड़ी मैदान में पहुंचे और मस्ती के साथ सभी ने मैच खेला. इस मैच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का रूप धरकर आए खिलालड़ी मैदान में पहुंचे, जो वहां मौजूद लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहे. वहीं, देवताओं के रूप धारण कर खिलाड़ी मैदान में फुटबॉल खेलते नजर आए.

Holi 2024
Holi 2024

इसे भी पढ़ें - राजस्थान के हरणी गांव में नहीं होता होलिका दहन, जानिए वजह - Holi 2024

वहीं, प्रधानमंत्री का भेष धारण करने वाले खिलाड़ी ने कहा कि निश्चित रूप से इस बार भी पूरे देश में मोदी की लहर है और भाजपा 400 पार सीट लेकर केंद्र की सत्ता में सरकार बनाने जा रही है. वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का स्वांग धारण कर आए एक खिलाड़ी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया. इस दौरान कार्यक्रम में कलाकारों की हौसला अफजाई के लिए बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास भी मौजूद रहे. वहीं, उन्होंने कहा कि बीकानेर मस्ती वाला शहर है. त्योहार के मौके पर 8 दिन यहां के लोग पूरी तरह से होली की मस्ती में रमे रहते हैं.

केवल मस्ती के लिए आयोजन : वहीं, फागणिया फुटबॉल मैच के आयोजक सीताराम कच्छावा ने कहा कि होली के मौके पर केवल मस्ती के लिए ये आयोजन किया जाता है. इसका आयोजन पिछले 25-30 सालों से किया जा रहा है. इस पूरे आयोजन के लिए किसी से कोई राशि नहीं ली जाती है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने जीवन में किसी ने किसी बात से चिंता और टेंशन में रहता है और उस तनाव को दूर करने के लिए ही इस तरह का आयोजन करने का विचार सालों पहले मन में आया था. तभी से लगातार इसका आयोजन किया जा रहा है.

Holi 2024
Holi 2024

इसे भी पढ़ें - मेहंदीपुर बालाजी में 6 दिवसीय होली महोत्सव की शुरुआत, देश भर से लाखों श्रद्धालु पहुंचे - Mehandipur Balaji Holi Festival

शत प्रतिशत मतदान की अपील : फागणिया फुटबॉल मुकाबले के दौरान विभिन्न हस्तियों का स्वांग धारण करने वाले खिलाड़ियों ने आगामी 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान का भी आह्वान किया.

बीकानेर में फुटबॉल मैच का आयोजन

बीकानेर. बीकानेर पूरी तरह होली के रंग में सराबोर होने लगा है. शुक्रवार को बीकानेर की धरणीधर ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ ही अलग-अलग देवी देवता फुटबॉल मैच खेलने के लिए पहुंचे थे. दरअसल, जिले का फागणिया फुटबॉल मैच खासा लोकप्रिय है और इसमें स्थानीय खिलाड़ी अलग-अलग स्वांग धारण करके मैदान में पहुंचते हैं.

आएंगे 400 पार : होली के मौके पर आयोजित फागणिया फुटबॉल मैच में राजनीति, खेल, फिल्म से जुड़ी हस्तियों के रूप धरकर खिलाड़ी मैदान में पहुंचे और मस्ती के साथ सभी ने मैच खेला. इस मैच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का रूप धरकर आए खिलालड़ी मैदान में पहुंचे, जो वहां मौजूद लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहे. वहीं, देवताओं के रूप धारण कर खिलाड़ी मैदान में फुटबॉल खेलते नजर आए.

Holi 2024
Holi 2024

इसे भी पढ़ें - राजस्थान के हरणी गांव में नहीं होता होलिका दहन, जानिए वजह - Holi 2024

वहीं, प्रधानमंत्री का भेष धारण करने वाले खिलाड़ी ने कहा कि निश्चित रूप से इस बार भी पूरे देश में मोदी की लहर है और भाजपा 400 पार सीट लेकर केंद्र की सत्ता में सरकार बनाने जा रही है. वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का स्वांग धारण कर आए एक खिलाड़ी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया. इस दौरान कार्यक्रम में कलाकारों की हौसला अफजाई के लिए बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास भी मौजूद रहे. वहीं, उन्होंने कहा कि बीकानेर मस्ती वाला शहर है. त्योहार के मौके पर 8 दिन यहां के लोग पूरी तरह से होली की मस्ती में रमे रहते हैं.

केवल मस्ती के लिए आयोजन : वहीं, फागणिया फुटबॉल मैच के आयोजक सीताराम कच्छावा ने कहा कि होली के मौके पर केवल मस्ती के लिए ये आयोजन किया जाता है. इसका आयोजन पिछले 25-30 सालों से किया जा रहा है. इस पूरे आयोजन के लिए किसी से कोई राशि नहीं ली जाती है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने जीवन में किसी ने किसी बात से चिंता और टेंशन में रहता है और उस तनाव को दूर करने के लिए ही इस तरह का आयोजन करने का विचार सालों पहले मन में आया था. तभी से लगातार इसका आयोजन किया जा रहा है.

Holi 2024
Holi 2024

इसे भी पढ़ें - मेहंदीपुर बालाजी में 6 दिवसीय होली महोत्सव की शुरुआत, देश भर से लाखों श्रद्धालु पहुंचे - Mehandipur Balaji Holi Festival

शत प्रतिशत मतदान की अपील : फागणिया फुटबॉल मुकाबले के दौरान विभिन्न हस्तियों का स्वांग धारण करने वाले खिलाड़ियों ने आगामी 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान का भी आह्वान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.