ETV Bharat / state

एक्टर मुश्ताक खान अपहरण केस; एक और आरोपी ने किया सरेंडर, एनकाउंटर न करने की लगाई गुहार - ARTIST MUSHTAQ KHAN KIDNAPPING CASE

आरोपी शुभम पर 25 हजार रुपये का इनाम था घोषित.

कलाकार मुश्ताक खान अपहरण मामले में आरोपी ने किया समर्पण
कलाकार मुश्ताक खान अपहरण मामले में आरोपी ने किया समर्पण (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 12 hours ago

Updated : 11 hours ago

बिजनौर : फिल्मी कलाकार अपहरण मामले में अंकित पहाड़ी के बाद बुधवार को एक और आरोपी ने अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपी ने पुलिस से थाने में हाथ उठाकर एनकाउंटर नहीं करने की गुहार लगाई. इस मामले में अब तक गिरोह में शामिल नौ सदस्य सरेंडर कर चुके हैं, जबकि एक बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में पकड़ लिया गया था.

एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)



फिल्मी कलाकार मुश्ताक खान और सुनील पाल का अपहरण करने के मामले में बुधवार को आरोपी शुभम अपनी मां को साथ लेकर थाने पहुंचा. आरोपी ने थाने में हाथ उठाकर सरेंडर कर दिया. थाने पहुंचते ही आरोपी ने गेट के अंदर घुसते ही दोनों हाथ ऊपर उठा लिए. आरोपी एनकाउंटर न करने की गुहार लगाते हुए थाने पहुंचा था. आरोपी शुभम से पहले अंकित पहाड़ी ने भी इसी अंदाज में थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया था. बता दें कि बिजनौर पुलिस ने लवीपाल समेत तीन आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था. बिजनौर पुलिस अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

अब तक नौ आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
- सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की पुत्र राजीव कुमार निवासी जाटान
- सबीउद्दीन उर्फ सैबी पुत्र सलीमुद्दीन निवासी बिजनौर
- अजीम पुत्र नसीम निवासी बिजनौर
- शशांक पुत्र सपेंद्र कुमार निवासी गाजियाबाद
- अर्जुन कर्णवाल ​निवासी बिजनौर (मेरठ में गिरफ्तार)
- शिवा पुत्र स्व. लेखराज निवासी चमरपेड़ा नई बस्ती, बिजनौर
- आकाश उर्फ गोला उर्फ दीपेंद्र पुत्र आसाराम निवासी बिजनौर
- लवी उर्फ सुशांत उर्फ हिमांशु निवासी बिजनौर
- अंकित उर्फ पहाड़ी पुत्र रवि खन्ना निवासी बिजनौर
- लवी का मौसेरा भाई शुभम


एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि दो सिनेमा अभिनेता सुनील पाल और मुश्ताक खान हैं. इनका अपहरण हुआ था. मामले में मेरठ और बिजनौर में मुकदमा पंजीकृत है. इसमें सभी अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है. एक आरोपी शेष था आज उसने अपनी गलती मानते हुए समर्पण किया है. विवेचक ने आरोपी को अपनी अभिरक्षा में लिया है. दो आरोपियों ने समर्पण किया है. बाकी को गिरफ्तार किया गया है. इस आरोपी पर भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

यह था मामला : कलाकार मुश्ताक खान का 20 नवंबर को दिल्ली मेरठ हाइवे से अपहरण हुआ था. मुश्ताक खान 20 नवंबर को एक इवेंट प्रोग्राम में आए थे. अपहरण के बाद कलाकार के मोबाइल के यूपीआई से जबरन रुपये भी निकाले गए थे. कलाकार के इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने बिजनौर थाना कोतवाली शहर में 9 दिसंबर को पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया था. कलाकार मुश्ताक खान अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर मुंबई चले गए थे. पुलिस अपहरणकर्ता सार्थक चौधरी, सबीउद्दीन, अजीम, शशांक, शिवा और आकाश सहित मुख्य आरोपी लवी पाल को गिरफ्तार कर चुकी है.

यह भी पढ़ें : कलाकार मुश्ताक अहमद अपहरण मामले का मास्टरमाइंड लवी पाल मुठभेड़ में गिरफ्तार - ACTOR MUSHTAQ AHMED ABDUCTION CASE

यह भी पढ़ें : मुश्ताक खान अपहरण मामला; एक्टर ने इवेंट पर जाने से पहले कलाकारों की दी ये काम जरूर करने की सलाह - MUSHTAQ KHAN KIDNAPPING CASE

बिजनौर : फिल्मी कलाकार अपहरण मामले में अंकित पहाड़ी के बाद बुधवार को एक और आरोपी ने अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपी ने पुलिस से थाने में हाथ उठाकर एनकाउंटर नहीं करने की गुहार लगाई. इस मामले में अब तक गिरोह में शामिल नौ सदस्य सरेंडर कर चुके हैं, जबकि एक बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में पकड़ लिया गया था.

एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)



फिल्मी कलाकार मुश्ताक खान और सुनील पाल का अपहरण करने के मामले में बुधवार को आरोपी शुभम अपनी मां को साथ लेकर थाने पहुंचा. आरोपी ने थाने में हाथ उठाकर सरेंडर कर दिया. थाने पहुंचते ही आरोपी ने गेट के अंदर घुसते ही दोनों हाथ ऊपर उठा लिए. आरोपी एनकाउंटर न करने की गुहार लगाते हुए थाने पहुंचा था. आरोपी शुभम से पहले अंकित पहाड़ी ने भी इसी अंदाज में थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया था. बता दें कि बिजनौर पुलिस ने लवीपाल समेत तीन आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था. बिजनौर पुलिस अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

अब तक नौ आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
- सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की पुत्र राजीव कुमार निवासी जाटान
- सबीउद्दीन उर्फ सैबी पुत्र सलीमुद्दीन निवासी बिजनौर
- अजीम पुत्र नसीम निवासी बिजनौर
- शशांक पुत्र सपेंद्र कुमार निवासी गाजियाबाद
- अर्जुन कर्णवाल ​निवासी बिजनौर (मेरठ में गिरफ्तार)
- शिवा पुत्र स्व. लेखराज निवासी चमरपेड़ा नई बस्ती, बिजनौर
- आकाश उर्फ गोला उर्फ दीपेंद्र पुत्र आसाराम निवासी बिजनौर
- लवी उर्फ सुशांत उर्फ हिमांशु निवासी बिजनौर
- अंकित उर्फ पहाड़ी पुत्र रवि खन्ना निवासी बिजनौर
- लवी का मौसेरा भाई शुभम


एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि दो सिनेमा अभिनेता सुनील पाल और मुश्ताक खान हैं. इनका अपहरण हुआ था. मामले में मेरठ और बिजनौर में मुकदमा पंजीकृत है. इसमें सभी अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है. एक आरोपी शेष था आज उसने अपनी गलती मानते हुए समर्पण किया है. विवेचक ने आरोपी को अपनी अभिरक्षा में लिया है. दो आरोपियों ने समर्पण किया है. बाकी को गिरफ्तार किया गया है. इस आरोपी पर भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

यह था मामला : कलाकार मुश्ताक खान का 20 नवंबर को दिल्ली मेरठ हाइवे से अपहरण हुआ था. मुश्ताक खान 20 नवंबर को एक इवेंट प्रोग्राम में आए थे. अपहरण के बाद कलाकार के मोबाइल के यूपीआई से जबरन रुपये भी निकाले गए थे. कलाकार के इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने बिजनौर थाना कोतवाली शहर में 9 दिसंबर को पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया था. कलाकार मुश्ताक खान अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर मुंबई चले गए थे. पुलिस अपहरणकर्ता सार्थक चौधरी, सबीउद्दीन, अजीम, शशांक, शिवा और आकाश सहित मुख्य आरोपी लवी पाल को गिरफ्तार कर चुकी है.

यह भी पढ़ें : कलाकार मुश्ताक अहमद अपहरण मामले का मास्टरमाइंड लवी पाल मुठभेड़ में गिरफ्तार - ACTOR MUSHTAQ AHMED ABDUCTION CASE

यह भी पढ़ें : मुश्ताक खान अपहरण मामला; एक्टर ने इवेंट पर जाने से पहले कलाकारों की दी ये काम जरूर करने की सलाह - MUSHTAQ KHAN KIDNAPPING CASE

Last Updated : 11 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.