ETV Bharat / state

पटना में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार - पटना के शादी समारोह में फायरिंग

Firing In Patna: पटना में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की गई. घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल हो गया. वहीं, मौके पर पहुंची कोतवाली थाने की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

Firing During Wedding Ceremony In Patna
पटना में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 14, 2024, 2:34 PM IST

पटना: बिहार में इन दिनों हर्ष फायरिंग की घटनाएं बढ़ गयी है. शादी विवाह में युवाओं द्वारा हथियार से हर्ष फायरिंग के कई वीडियो सामने आ रहे है. इस दौरान कई घटनाएं भी घट चुकी है. लेकिन इसके बावजूद इस तरह का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से आ रही है.

लेडी स्टीफेन्सन हॉल में हुई गोलीबारी: मिली जानकारी के अनुसार, बुद्ध कॉलोनी थाना के बॉर्डर पर स्थित लेडी स्टीफेन्सन मैरिज हॉल में मंगलवार देर रात हर्ष फायरिंग की गई. इस शादी समारोह में तीन से चार राउंड फायरिंग की बात सामने आई है. वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा फायरिंग करने वाले लड़के की पिटाई भी की गई है.

राइफल और कारतूस बरामद: घटना के बाद मौके पर कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची और कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक लाइसेंसी राइफल और 17 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा कि जिस पिस्टल से फायरिंग की गई थी उसे बरामद करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

औरंगाबाद और कैमूर के आरोपी: बता दें कि पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है, उसमें एक औरंगाबाद का रहने वाला है और दूसरा कैमूर का. वहीं, इस मामले में फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों में औरंगाबाद का ओबरा निवासी सनी कुमार शामिल है वह अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है. पहले भी दो बार जेल जा चुका है.

"देर रात हमे सूचना मिली कि सेंट स्टीफन हाल में शादी समारोह के दौरान तीन राउंड गोली चली है. हमने तुरंत मौके पर पहुंचकरक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, जिस पिस्टल से फायरिंग हुई है उसकी भी तलाश की जा रही है. इसमें शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तारी करने के लिए हम छापेमारी कर रहे है. फिलहाल बरामद हथियार का सत्यापन किया जा रहा है." - मुरारी प्रसाद, लॉ एंड आर्डर डीएसपी

इसे भी पढ़े- Jamui News: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

पटना: बिहार में इन दिनों हर्ष फायरिंग की घटनाएं बढ़ गयी है. शादी विवाह में युवाओं द्वारा हथियार से हर्ष फायरिंग के कई वीडियो सामने आ रहे है. इस दौरान कई घटनाएं भी घट चुकी है. लेकिन इसके बावजूद इस तरह का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से आ रही है.

लेडी स्टीफेन्सन हॉल में हुई गोलीबारी: मिली जानकारी के अनुसार, बुद्ध कॉलोनी थाना के बॉर्डर पर स्थित लेडी स्टीफेन्सन मैरिज हॉल में मंगलवार देर रात हर्ष फायरिंग की गई. इस शादी समारोह में तीन से चार राउंड फायरिंग की बात सामने आई है. वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा फायरिंग करने वाले लड़के की पिटाई भी की गई है.

राइफल और कारतूस बरामद: घटना के बाद मौके पर कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची और कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक लाइसेंसी राइफल और 17 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा कि जिस पिस्टल से फायरिंग की गई थी उसे बरामद करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

औरंगाबाद और कैमूर के आरोपी: बता दें कि पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है, उसमें एक औरंगाबाद का रहने वाला है और दूसरा कैमूर का. वहीं, इस मामले में फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों में औरंगाबाद का ओबरा निवासी सनी कुमार शामिल है वह अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है. पहले भी दो बार जेल जा चुका है.

"देर रात हमे सूचना मिली कि सेंट स्टीफन हाल में शादी समारोह के दौरान तीन राउंड गोली चली है. हमने तुरंत मौके पर पहुंचकरक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, जिस पिस्टल से फायरिंग हुई है उसकी भी तलाश की जा रही है. इसमें शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तारी करने के लिए हम छापेमारी कर रहे है. फिलहाल बरामद हथियार का सत्यापन किया जा रहा है." - मुरारी प्रसाद, लॉ एंड आर्डर डीएसपी

इसे भी पढ़े- Jamui News: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.