हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में सुजानपुर के भटलंबर गांव के पास एक बस और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक सवार सेना में कार्यरत था. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 37 वर्षीय बाइक सवार सुरेश कुमार सुजानपुर से बजरोल की तरफ जा रहा था, जबकि बस हमीरपुर से वाया बजरोल होकर जंगलबेरी की तरफ आ रही थी. इसी बीच भटलंबर गांव के पास एक मोड़ पर मोटरसाइकिल और बस के बीच में जोरदार टक्कर हो गई.
हादसे के बाद बाइक सवार सुरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत को देखते हुए स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को मौके पर बुलाकर घायल को सुजानपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक मृतक की टक्कर के बाद मौके पर ही मौत हो चुकी थी. बस की टक्कर से बाइक सवार के सिर पर गंभीर चोट लग गई थी. वहीं, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
स्थानीय विधायक ने हादसे पर जताया दुख
ग्रामीणों के अनुसार सुजानपुर निवासी सुरेश कुमार भारतीय सेना में तैनात था. इन दिनों छुट्टियां बिताने के लिए अपने घर आया हुआ था और किसी काम से बाइक पर सुजानपुर की तरफ जा रहा था. सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कैप्टन रंजीत ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने प्रभावित परिवार को हर संभंव मदद की बात कही है. पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि भटलंबर गांव के पास एक बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में बाइक सवार सेना के जवान की मौत हो गई. मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई की जा रही है. वहीं, हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: सड़क से 200 फीट नीचे रावी नदी में गिरी थार, 2 लोगों की मौत, 1 घायल