ETV Bharat / state

जमशेदपुर के पोटका विधानसभा में गरजे अर्जुन मुंडा और चंपाई, कहा- हेमंत सरकार आदिवासी विरोधी - BJP Parivartan Yatra

Arjun Munda and Champai targets JMM.भाजपा के दिग्गज नेता अर्जुन मुंडा और चंपाई सोरेन ने परिवर्तन यात्रा में जमकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. अर्जुन मुंडा ने परिवर्तन यात्रा को जनता के मौलिक अधिकारों के लिए जरूरी बताया. वहीं आदिवासी का अस्तित्व बचाने के लिए परिवर्तन का आह्वान किया.

BJP Parivartan Yatra
जमशेदपुर के पोटका विधानसभा में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शामिल अर्जुन मुंडा, चंपाई सोरेन और सांसद विद्युत वरण महतो. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 24, 2024, 7:41 PM IST

जमशेदपुरः कोल्हान प्रमंडल के पोटका विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को भाजपा की परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम आयोजित की गई. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और भाजपा नेता चंपाई सोरेन जमकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा.

हेमंत सरकार को आदिवासी विरोधी बताया

पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार आदिवासी विरोधी है.सत्ता की लालच में संघर्ष करने वाले नेता चंपाई सोरेन का अपमान किया है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार आदिवासी की बात करती है, लेकिन आदिवासी को ही बर्दाश्त नहीं कर रही है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि चंपाई सोरेन ऊपर से टपके थे क्या? क्या वो आदिवासी के बेटे नहीं थे? उनकी कुर्सी खाली करा कर खुद कुर्सी पर बैठ गए. जनजातीय समाज को ही बेइज्जत करने का काम सरकार कर रही है.

सभा को संबोधित करते अर्जुन मुंडा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

आदिवासियों से सरकार को मतलब नहीं

अर्जुन मुंडा ने कहा कि राज्य सरकार को आदिवासियों से मतलब नहीं है. इन्हें सिर्फ निजी स्वार्थ और अवैध कमाई से मतलब है तो बाकी का क्या सोचेगी. उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन सिर्फ सत्ता का परिवर्तन नहीं है, बल्कि जनता के मौलिक अधिकारों का परिवर्तन है. ये जनता के सपनों, उनके बच्चों के भविष्य को कैसे बेहतर बनाएं इस बात का परिवर्तन है.

युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व वादा किया था कि पांच लाख नौकरी देंगे. लेकिन 600 बहाली निकाल कर पांच लाख लोगों को मैदान में दौड़ाया. जिसमें 17 लोग मारे गए हैं. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि युवाओं की हत्यारी है सरकार, युवाओं के साथ खिलवाड़ी कर रही है सरकार, मां-बाप के सपनों को चकनाचूर कर रही है ये सरकार.

सभा को संबोधित करते चंपाई सोरेन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

आदिवासी-मूलवासी का अस्तित्व खतरे मेंः चंपाई

वहीं सभा को संबोधित करते हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि जिस धरती पर 1855 में सिदो कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो ने साम्राज्यवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और हमारे हजारों पूर्वजों ने अपनी कुर्बानी दी थी. उसके बाद संथाल परगना का अधिनियम बना. आज झारखंड के आदिवासी-मूलवासी का अस्तित्व संकट में हैं.

पीएम मोदी में घुसपैठ रोकने का दम

उन्होंने कहा कि यह समस्या बांग्लादेशी घुसपैठ से उत्पन्न हुई है. इस दौरान चंपाई सोरेन ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ एक बार फिर संघर्ष किया जाएगा. साथ ही चंपाई ने कहा कि यदि बांग्लादेशी घुसपैठ को किसी में रोकने का दम है तो वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में है.

BJP Parivartan Yatra
बीजेपी की परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम में मौजूद लोग. (फोटो-ईटीवी भारत)

जनता परिवर्तन के मूड में

चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है. यहां शहीदों का अपमान हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज बारिश के बावजूद सभा में जनता का जनसैलाब इस बात का सबूत है कि जनता भी परिवर्तन चाहती है और अब झारखंड में भाजपा की सरकार बनकर रहेगी.

झारखंड में भ्रष्टाचार चरम परः सांसद

वहीं मौके पर मौजूद जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि आज झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है. बीडीओ और सीओ ऑफिस में बिना पैसे दिए काम नहीं होता है. इसलिए आने वाले समय में झारखंड में भाजपा की सरकार बनानी है. उन्होंने कहा कि आज झारखंड में नक्सलवाद कम होने का श्रेय पूर्व की भाजपा सरकार का जाता है. लेकिन वर्तमान सरकार में राज्य में अराजक स्थिति है. हर तरफ घूसखोरी और भ्रष्टाचार व्याप्त है. जिसे समाप्त करने के लिए परिवर्तन लाना जरूरी है.

कार्यक्रम में ये भी थे मौजूद

पोटका में आयोजित बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, जमशेदपुर लोकसभा के सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व विधायक मेनका सरदार, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू के अलावा भाजपा के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे. जुड़ी मैदान में भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी थी.

आपको बता दें कि कोल्हान में भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र से की गई थी. मंगलवार को परिवर्तन यात्रा जमशेदपुर लोकसभा के पोटका विधानसभा क्षेत्र पहुंची.

ये भी पढ़ें-

संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ बिगुल फूकेंगे चंपाई, कहा- शुतुरमुर्ग के रेत में सिर गाड़ने से नहीं बदलती सच्चाई - Champai Soren

हेमंत सरकार ने झारखंड को लूट का अड्डा बना दियाः अनुराग ठाकुर - Anurag Thakur

धनबाद में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में बोले पूर्व सांसद रविन्द्र राय, झारखंड में जंगल राज जैसी स्थिति - BJP Parivartan Yatra

परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह को पीएम मोदी कर सकते हैं संबोधित, प्रदेश भाजपा ने भेजा प्रस्ताव - PM Modi on Pariwartan Yatra

जमशेदपुरः कोल्हान प्रमंडल के पोटका विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को भाजपा की परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम आयोजित की गई. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और भाजपा नेता चंपाई सोरेन जमकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा.

हेमंत सरकार को आदिवासी विरोधी बताया

पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार आदिवासी विरोधी है.सत्ता की लालच में संघर्ष करने वाले नेता चंपाई सोरेन का अपमान किया है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार आदिवासी की बात करती है, लेकिन आदिवासी को ही बर्दाश्त नहीं कर रही है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि चंपाई सोरेन ऊपर से टपके थे क्या? क्या वो आदिवासी के बेटे नहीं थे? उनकी कुर्सी खाली करा कर खुद कुर्सी पर बैठ गए. जनजातीय समाज को ही बेइज्जत करने का काम सरकार कर रही है.

सभा को संबोधित करते अर्जुन मुंडा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

आदिवासियों से सरकार को मतलब नहीं

अर्जुन मुंडा ने कहा कि राज्य सरकार को आदिवासियों से मतलब नहीं है. इन्हें सिर्फ निजी स्वार्थ और अवैध कमाई से मतलब है तो बाकी का क्या सोचेगी. उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन सिर्फ सत्ता का परिवर्तन नहीं है, बल्कि जनता के मौलिक अधिकारों का परिवर्तन है. ये जनता के सपनों, उनके बच्चों के भविष्य को कैसे बेहतर बनाएं इस बात का परिवर्तन है.

युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व वादा किया था कि पांच लाख नौकरी देंगे. लेकिन 600 बहाली निकाल कर पांच लाख लोगों को मैदान में दौड़ाया. जिसमें 17 लोग मारे गए हैं. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि युवाओं की हत्यारी है सरकार, युवाओं के साथ खिलवाड़ी कर रही है सरकार, मां-बाप के सपनों को चकनाचूर कर रही है ये सरकार.

सभा को संबोधित करते चंपाई सोरेन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

आदिवासी-मूलवासी का अस्तित्व खतरे मेंः चंपाई

वहीं सभा को संबोधित करते हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि जिस धरती पर 1855 में सिदो कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो ने साम्राज्यवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और हमारे हजारों पूर्वजों ने अपनी कुर्बानी दी थी. उसके बाद संथाल परगना का अधिनियम बना. आज झारखंड के आदिवासी-मूलवासी का अस्तित्व संकट में हैं.

पीएम मोदी में घुसपैठ रोकने का दम

उन्होंने कहा कि यह समस्या बांग्लादेशी घुसपैठ से उत्पन्न हुई है. इस दौरान चंपाई सोरेन ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ एक बार फिर संघर्ष किया जाएगा. साथ ही चंपाई ने कहा कि यदि बांग्लादेशी घुसपैठ को किसी में रोकने का दम है तो वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में है.

BJP Parivartan Yatra
बीजेपी की परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम में मौजूद लोग. (फोटो-ईटीवी भारत)

जनता परिवर्तन के मूड में

चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है. यहां शहीदों का अपमान हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज बारिश के बावजूद सभा में जनता का जनसैलाब इस बात का सबूत है कि जनता भी परिवर्तन चाहती है और अब झारखंड में भाजपा की सरकार बनकर रहेगी.

झारखंड में भ्रष्टाचार चरम परः सांसद

वहीं मौके पर मौजूद जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि आज झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है. बीडीओ और सीओ ऑफिस में बिना पैसे दिए काम नहीं होता है. इसलिए आने वाले समय में झारखंड में भाजपा की सरकार बनानी है. उन्होंने कहा कि आज झारखंड में नक्सलवाद कम होने का श्रेय पूर्व की भाजपा सरकार का जाता है. लेकिन वर्तमान सरकार में राज्य में अराजक स्थिति है. हर तरफ घूसखोरी और भ्रष्टाचार व्याप्त है. जिसे समाप्त करने के लिए परिवर्तन लाना जरूरी है.

कार्यक्रम में ये भी थे मौजूद

पोटका में आयोजित बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, जमशेदपुर लोकसभा के सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व विधायक मेनका सरदार, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू के अलावा भाजपा के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे. जुड़ी मैदान में भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी थी.

आपको बता दें कि कोल्हान में भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र से की गई थी. मंगलवार को परिवर्तन यात्रा जमशेदपुर लोकसभा के पोटका विधानसभा क्षेत्र पहुंची.

ये भी पढ़ें-

संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ बिगुल फूकेंगे चंपाई, कहा- शुतुरमुर्ग के रेत में सिर गाड़ने से नहीं बदलती सच्चाई - Champai Soren

हेमंत सरकार ने झारखंड को लूट का अड्डा बना दियाः अनुराग ठाकुर - Anurag Thakur

धनबाद में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में बोले पूर्व सांसद रविन्द्र राय, झारखंड में जंगल राज जैसी स्थिति - BJP Parivartan Yatra

परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह को पीएम मोदी कर सकते हैं संबोधित, प्रदेश भाजपा ने भेजा प्रस्ताव - PM Modi on Pariwartan Yatra

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.