ETV Bharat / state

एससी एसटी आरक्षण मुद्दे पर मायावती ने सपा-कांग्रेस को घेरा; बोलीं- भारत बंद का क्यों नहीं किया समर्थन - BSP Supremo Mayawati - BSP SUPREMO MAYAWATI

बसपा अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर लिखा है कि सपा और कांग्रेस एससी-एसटी आरक्षण के समर्थन में तो अपने स्वार्थ व मजबूरी में बोलते हैं. किंतु सुप्रीम कोर्ट के निर्णय में एससी-एसटी आरक्षण के वर्गीकरण व क्रीमी लेयर को लेकर अभी तक चुप्पी साधे हैं, जो इनकी आरक्षण विरोधी सोच है. ऐसे में सजग रहना जरूरी है.

बसपा अध्यक्ष मायावती.
बसपा अध्यक्ष मायावती. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2024, 1:53 PM IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती आरक्षण के मुद्दे को लेकर मौजूदा समय में केंद्र की भाजपा सरकार के साथ ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर भी हमलावर हैं. 1 अगस्त 2024 को उच्चतम न्यायालय के आरक्षण के मुद्दे पर आए फैसले के बाद से वह लगातार इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों को घेर रही हैं.

शनिवार को उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर सपा और कांग्रेस को एससी एसटी आरक्षण के मुद्दे पर अपना पक्ष साफ ना करने का आरोप लगाया है. उन्होंने दोनों ही पार्टियों पर 21 अगस्त को बुलाए गए भारत बंद में सक्रिय समर्थन नहीं देने पर भी सवाल खड़ा किया है.

बसपा अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर लिखा है कि सपा और कांग्रेस एससी-एसटी आरक्षण के समर्थन में तो अपने स्वार्थ व मजबूरी में बोलते हैं. किंतु सुप्रीम कोर्ट के निर्णय में एससी-एसटी आरक्षण के वर्गीकरण व क्रीमी लेयर को लेकर अभी तक चुप्पी साधे हैं, जो इनकी आरक्षण विरोधी सोच है. ऐसे में सजग रहना जरूरी है.

उन्होंने आगे लिखा कि सपा और कांग्रेस का चाल चरित्र और चेहरा हमेशा एससी-एसटी विरोधी रहा है. भारत बंद को सक्रिय समर्थन नहीं देना भी यह साबित करता है. वैसे भी आरक्षण संबंधी उनके बयानों से यह स्पष्ट नहीं है कि यह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पक्ष में हैं या विरोध में, ऐसी भ्रम की स्थिति क्यों?

अब सपा कांग्रेस आरक्षण के खिलाफ फिर से अंदर-अंदर एक लगते हैं. ऐसे में केवल एससी-एसटी ही नहीं बल्कि ओबीसी को भी आरक्षण व संविधान की रक्षा तथा जातीय जनगणना की लड़ाई अपने ही बल पर बड़ी समझदारी से लड़नी होगी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुछ दिन में विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव होना है. ऐसे में इंडी गठबंधन PDA फार्मूले के तहत चुनाव में उतरेगा. ऐसे में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती इन चुनाव में पार्टी को दोबारा से खड़ा करने और मजबूत चुनौती पेश करने के लिए दोबारा से आरक्षण के मुद्दे को लेकर अन्य पार्टियों पर हमलावर हैं.

मायावती ने अखिलेश यादव का जताया आभार, बोलीं- उन्होंने माना मैं ईमानदार हूं: मायावती ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पूरी पार्टी की तरफ से आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि सपा प्रमुख ने बीएसपी प्रमुख पर लगाए गए गलत आरोपों का जवाब देकर उनकी ईमानदार छवि के बारे में सच्चाई सबके सामने रखी है.

मायावती ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करके अखिलेश यादव का आभार जताते हुए मथुरा जिले के भाजपा विधायक पर उनके खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर सुर्खियां बटोरने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने भाजपा से अपने विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही है.

ये भी पढ़ेंः बसपा सुप्रीमो मायावती ने आरक्षण के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा, सपा और कांग्रेस पर भी उठाए सवाल

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती आरक्षण के मुद्दे को लेकर मौजूदा समय में केंद्र की भाजपा सरकार के साथ ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर भी हमलावर हैं. 1 अगस्त 2024 को उच्चतम न्यायालय के आरक्षण के मुद्दे पर आए फैसले के बाद से वह लगातार इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों को घेर रही हैं.

शनिवार को उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर सपा और कांग्रेस को एससी एसटी आरक्षण के मुद्दे पर अपना पक्ष साफ ना करने का आरोप लगाया है. उन्होंने दोनों ही पार्टियों पर 21 अगस्त को बुलाए गए भारत बंद में सक्रिय समर्थन नहीं देने पर भी सवाल खड़ा किया है.

बसपा अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर लिखा है कि सपा और कांग्रेस एससी-एसटी आरक्षण के समर्थन में तो अपने स्वार्थ व मजबूरी में बोलते हैं. किंतु सुप्रीम कोर्ट के निर्णय में एससी-एसटी आरक्षण के वर्गीकरण व क्रीमी लेयर को लेकर अभी तक चुप्पी साधे हैं, जो इनकी आरक्षण विरोधी सोच है. ऐसे में सजग रहना जरूरी है.

उन्होंने आगे लिखा कि सपा और कांग्रेस का चाल चरित्र और चेहरा हमेशा एससी-एसटी विरोधी रहा है. भारत बंद को सक्रिय समर्थन नहीं देना भी यह साबित करता है. वैसे भी आरक्षण संबंधी उनके बयानों से यह स्पष्ट नहीं है कि यह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पक्ष में हैं या विरोध में, ऐसी भ्रम की स्थिति क्यों?

अब सपा कांग्रेस आरक्षण के खिलाफ फिर से अंदर-अंदर एक लगते हैं. ऐसे में केवल एससी-एसटी ही नहीं बल्कि ओबीसी को भी आरक्षण व संविधान की रक्षा तथा जातीय जनगणना की लड़ाई अपने ही बल पर बड़ी समझदारी से लड़नी होगी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुछ दिन में विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव होना है. ऐसे में इंडी गठबंधन PDA फार्मूले के तहत चुनाव में उतरेगा. ऐसे में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती इन चुनाव में पार्टी को दोबारा से खड़ा करने और मजबूत चुनौती पेश करने के लिए दोबारा से आरक्षण के मुद्दे को लेकर अन्य पार्टियों पर हमलावर हैं.

मायावती ने अखिलेश यादव का जताया आभार, बोलीं- उन्होंने माना मैं ईमानदार हूं: मायावती ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पूरी पार्टी की तरफ से आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि सपा प्रमुख ने बीएसपी प्रमुख पर लगाए गए गलत आरोपों का जवाब देकर उनकी ईमानदार छवि के बारे में सच्चाई सबके सामने रखी है.

मायावती ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करके अखिलेश यादव का आभार जताते हुए मथुरा जिले के भाजपा विधायक पर उनके खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर सुर्खियां बटोरने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने भाजपा से अपने विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही है.

ये भी पढ़ेंः बसपा सुप्रीमो मायावती ने आरक्षण के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा, सपा और कांग्रेस पर भी उठाए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.