अररिया: बिहार की अररिया पुलिस ने 30 लाख के स्मैक के साथ चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 4 मोबाइल फोन, 2 मोटरसाइकिल और 53 हजार 7 सौ रुपये नकद जब्त किया गया. पुलिस स्मैक कारोबारियों के फारवर्ड और बैकवर्ड लिंक का पता लगा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इसके सरगना को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल चारों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई पुलिस कर रही थी.
गुप्त सूचना पर कार्रवाईः अररिया के एसपी अमित रंजन ने प्रेसवार्ता कर स्मैक कारोबारियों की गिरफ्तारी के बारे में पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पलासी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में कुछ लोग नशे के कारोबार में लिप्त हैं. इस सूचना पर एसपी ने तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की. जिसमें पलासी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के साथ पुलिस के जवान शामिल थे. टीम द्वारा पलासी थानान्तर्गत बनखत्ता चौक पर चंदन गोस्वामी की मिठाई दुकान पर छापेमारी की.
चार लोगों को लिया गया हिरासत मेंः छापामारी के क्रम में दुकान से 4 लोगों को संदिग्घ अवस्था में हिरासत में लिया गया. इनकी पहचान बलुआ के सन्नी कुमार साह, बढौली के अनिल कुमार यादव, सोहन्दर के चंदन गोस्वामी और बेलगच्छी के ऋषि कुमार चौधरी के रूप में की गयी. सभी पलासी थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. पुलिस टीम ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 308 ग्राम स्मैक एवं 53,700- रुपया कैश बरामद किया गया. जब्त किये गए स्मैक की कीमत लगभग 30 लाख 60 हजार रुपये आंकी जा रही है.
"स्मैक के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें सन्नी कुमार साह और ऋषि कुमार चौधरी का आपराधिक इतिहास है. पलासी थाना में तीन मामले दर्ज हैं. इनलोगों के सरगना का पता लगाया जा रहा है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा."-अमित रंजन, एसपी, अररिया
इसे भी पढ़ेंः अररिया पुलिस ने 1250 लीटर विदेशी शराब किया जब्त, अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक चालक और सहचालक फरार
इसे भी पढ़ेंः अररिया में 4 स्मैक कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 9 लाख के स्मैक और 4 लाख कैश के साथ दबोचा