अररियाः बिहार के अररिया लोकसभा सीट के लिए 7 मई को चुनाव है. इससे पहले सभी पार्टिया अपना प्रचार प्रसार तेज कर दी है. शनिवार को तेजस्वी यादव ने राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम के पक्ष में सभी की. इस दौरान उन्होंने भाजपा सहित एनडीए के नेताओं पर निशाना साधा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लिया.
'अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे': दरअसल, तेजस्वी यादव कमर दर्द से पीड़ित है. इसके बावजूद उन्होंने सभा करना नहीं छोड़ा. नरपतगंज हाई स्कूल मैदान में कुर्सी पर बैठे बैठे भाषण दी. उन्होंने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो सेना में जाने वाले युवाओं को पूरा कार्य काल नौकरी करने के लिए मिलेगा. हमारी सरकार बनती है तो अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे.
'एक करोड़ सरकारी नौकरी': तेजस्वी यादव ने कहा कि ये कैसी योजना है जो 18 वर्ष में मोछ भी नहीं आया और 22 साल में रिटायर कर गया. तेजस्वी यादव ने एक तरफ अपने शासन काल में किये गए विकास कार्यों को रखा. दूसरी ओर सरकार बनने पर एक करोड़ सरकारी नौकरी, गैस सिलेंडर की कीमत में कमी और बिजली में 2 सौ यूनिट फ्री देने की बात कही.
'हम झुकेंगे नहीं': उन्होंने कहा कि गरीब परिवार की बहनों को एक लाख रुपए सहायता राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हम लड़ेंगे और जीतेंगे. लालू यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि जब लालू प्रसाद यादव किसी के सामने नहीं झुके तो मैं तो उनका बेटा हूं कैसे झुक जाऊंगा. कहा हम श्रीकृष्ण के वंसज हैं. वो पैदा जेल में ही हुए थे.
स्पेशल पैकेज की घोषणाः जवानों को लेकर कहा कि जितने भी पारा मिलिट्री के जवानों की मौत होती है उनको शहीद का दर्जा नहीं दिया जाता है. हमारी सरकार बनी तो उनको भी शहीद का दर्जा देने का काम करेंगे. विकास के लिए स्पेशल पैकेज में एक लोकसभा को चार हजार करोड़ देंगे. इससे काफी विकास किया जाएगा.
हिन्दू मुस्लिम करने का आरोपः उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई भाजपा और एनडीए के नेताओं पर निशाना साधा. बिहार सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. कहा कि जब हम काम करना शुरू किए हमारे चाचा ही पलट गए. भाजपा को लेकर कहा कि इन लोगों के पास बताने के लिए कुछ नहीं है इसलिए चुनावी सभा में सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम, मंदिर मस्जिद करते हैं. उन्होंने पीएम मोदी के बयान को लेकर कहा कि किस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं.
"इन लोगों के पास हिन्दू मुस्लिम करने के अलावा कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए इस तरह की बात करते हैं. ले लोग डराने कोशिश कर रहे हैं लेकिन हम भी लालू यादव का बेटा है. जब मेरे पिता जी नहीं झुके तो हम कैसे झुक जाएंगे. प्रधानमंत्री कहते हैं कि मंगलसूत्र ले लेगा, भैंस ले लेगा. किस तरह की भाषा इस्तेमाल करते हैं." -तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा