अररिया: बिहार के अररिया लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में नीतीश कुमार ने सोमवार को सभा को संबोधित किया. रानीगंज के लालजी हाईस्कूल मैदान में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. नीतीश कुमार ने एनडीए के भाजपा प्रतियाशी प्रदीप कुमार सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील की.
'जातीय गणना का मजाक उड़ाती थी कांग्रेस': मुख्यमंत्री ने कहा कि जातिगत जनगणना का कांग्रेस वाले उसका मजाक उड़ा रहे थे. जनगणना के बाद पता चला कि बिहार में 94 लाख परिवार की आर्थिक स्थिति खराब मिली. तब उनके उत्थान के लिए सरकार ने निर्णय लिया कि उन परिवारों को 2 लाख रुपए देकर उनकी आर्थिक स्थिति को ठीक किया जाए. नीतीश कुमार ने कहा कि आज हमारे ही काम को देखकर कांग्रेस के लोग जातीय जनगणना का ढोल पीट रहे हैं.
"हमलोग समाज के हर तबके का उत्थान किया है. आज जो कांग्रेस वाला बोल रहा है कि देश में जातीय जनगणना कराएगा. वही लोग उस समय मजाक उड़ा रहा था. हमने बिहार में जातीय जनगणना कराया. एक बात जान लीजिए अब जहां आ गए हैं अब वहीं रहेंगे. कहीं नहीं जाएंगे." -नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
राजद के खोले राजः नीतीश कुमार ने कहा कि राजद के साथ मेरा दम घूंट रहा था इसलिए उनसे अलग हुआ. उन्होंने कहा कि राजद ने कोई विकास नहीं किया. हमारे द्वारा किए गए विकास कार्य को राजद भूना रहा है जो गलत है. हमने 10 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था. जिसमें 5 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध करा दिया है. शेष 5 लाख लोगों को भी रोजगार दिया जाएगा.
"राजद के साथ मेरा दम घुट रहा था अब मैं अपने आप को स्वतंत्र महसूस कर रहा हूं. इसलिए भाजपा के प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह को भारी मतों से विजय बनाएं. क्योंकि इस बार देश में 400 पार और बिहार में 40 की 40 सीट एनडीए गठबंधन की झोली में आएगी." -नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
'सहायता समूह बनाने की पहल': स्वयं सहायता समूह बनाने की पहल बिहार से हुई. इससे बिहार की महिलाओं को रोजगार से जोड़ा गया. इसके लिए हमने वर्ल्ड बैंक से सहायता लेकर इन समूह को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई. उनका नाम बदल कर जीविका रखा. आज बिहार में 10 लाख 51 हजार जीविका समूह है. हमारे इस मॉडल को देश के कई राज्यों ने अपनाया है. उस समूह का नाम आजीविका रखा गया है. इसी तरह हमने बिहार में विकास के लिए सड़क स्वास्थ्य पुल पुलियों का काम किया है.
'बिहार में पति-पत्नी का जंगल राज था': 2005 से बाजपेयी जी के साथ बीजेपी में काम करने का मौका मिला. उसके पहले बिहार में पति-पत्नी का जंगल राज बना हुआ था. उनकी सरकार ने बिहार में कोई विकास का कार्य नहीं किया. बिहार में क्राइम का बोलबाला था. 2006 में पंचायत चुनाव कराया गया. हमने सोचा महिलाएं घर से बाहर निकलें और राजनीति में शामिल हों इसके लिए 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देकर पंचायती राज से जोड़ा था.
'हिंदू मुस्लिम का झंझट खत्म किया': मुख्यमंत्री ने कहा कि मैने बिहार से हिंदू मुस्लिम का झंझट खत्म कर दिया. मदरसा को हाईटेक किया गया है. आज वहां बच्चे अच्छी तरह से पढ़ाई कर रहे हैं. हमने कब्रिस्तान की घेराबंदी का भी काम किया, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है. 2015 में 7 निश्चय योजना लाकर गांव-गांव तक सड़क, शुद्ध पेयजल की सुविधा देने का काम किया है.
कार्यक्रम में विधायक अचमित ऋषिदेव, विधायक विद्यासागर केशरी, विधायक विजय मंडल, विधायक जयप्रकाश यादव, बनमनखी विधायक, पूर्व मंत्री मंजर आलम, पूर्व विधायक परमानंद ऋषिदेव, जदयू जिला अध्यक्ष आशीष पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष अदित्यनारायन झा, संतोष सुराणा, आलोक कुमार भगत के साथ दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.