अररियाः बिहार के अररिया में अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार कर एक मवेशी व्याापरी को मौत की नींद सुला दी. घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के कमलपुर की है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने मवेशी व्यापारी के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी और डेढ़ लाख रुपये लूट कर फरार हो गये.
पिता के साथ जा रहा था मवेशी खरीदनेः जानकारी के मुताबिक पलासी थाना इलाके के पचेली पंचायत के बरबन्ना वार्ड संख्या एक का रहनेवाला 40 वर्षीय बाबुल अख्तर अपने पिता मोहम्म सुलेमान के साथ मैजिक वाहन से मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर स्थान मवेशी खरीदने जा रहा था.जैसे ही उनकी गाड़ी रानीगंज थाना क्षेत्र के कमलपुर चौक से पश्चिम अवस्थित पुल पर पहुंची. बाइक सवार 3 अपराधियों ने हथियार के दम पर वाहन को रुकवा लिया.
बाबुल के सिर में मारी गोलीः बाइक सवार अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से पहले एक राउंड फायर किया और फिर गाड़ी रुकवाकर मवेशी व्यापारी बाबुल अख्तर को उसके पिता के सामने ही सिर में गोली मार दी और डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गया. अपराधियों के फरार होने के बाद पिता ने आने-जानेवाले वाहन सवारों से मदद की गुहार लगाई लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की और आखिरकर बाबुल अख्तर ने दम तोड़ दिया.
दिनदहाड़े हत्या से सनसनीः बीच सड़क दिनदहाड़े हत्या से पूरे इलाके में सनसनी मच गयी. वहीं हत्या की खबर पाकर पुलिस की टीम कमलपुर पहुंची. पुलिस ने मवेशी व्यापारी को रानीगंज के रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
बिहार में उपद्रवियों ने फूंका थाना, पुलिस कस्टडी में जीजा-साली की मौत पर बवाल - Uproar in Araria