पटना: मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में आज तीन जुलाई बुधवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से 9888 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया. इसमें मुख्यमंत्री ने 75 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया. विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक और विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिला है.
ट्रेनिंग के बाद काम होगा शुरूः नियुक्ति पत्र लेने के बाद अभ्यर्थियों ने खुशी जाहिर की और कहा कि यह चैलेंजिंग जॉब है, क्योंकि बिहार में भूमि विवाद बड़ी समस्या है. हम लोगों की कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द भूमि विवाद समाप्त हो. नीतीश सरकार ने नौकरी में महिलाओं को आरक्षण दे रखा है. इससे महिला अभ्यर्थियों में खुशी थी. महिला अभ्यर्थियों ने इस बात को लेकर खुशी जाहिर की कि उन्हें मुख्यमंत्री से नियुक्ति पत्र मिला है. डेढ़ साल का उनका इंतजार खत्म हुआ. अब ट्रेनिंग के बाद जल्द से जल्द सेवा देंगे.
मुख्यमंत्री को दिया धन्यवादः पटना की रहने वाली प्रीति की भोजपुर में पोस्टिंग हुई है. नियुक्ति पत्र लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद भी दी. पटना की ही रहने वाली गजल हाशमी भी काफी उत्साहित थी. सुरुचि कुमारी इस बात से खुश थी कि उनको मुख्यमंत्री से अपॉइंटमेंट लेटर मिला था. अपने जॉब को काफी चैलेंजिंग मान रही थी, क्योंकि बिहार में भूमि विवाद सबसे बड़ी समस्या है उसका समाधान करने की बात भी कह रही थी.
भूमि विवाद सुलझाने की बात कहीः मुजफ्फरपुर की रहने वाली प्रज्ञा कुमारी की सुपौल में पोस्टिंग हुई है. उसने कहा कि अच्छे ढंग से अपने काम को करेगी. पटना के रहने वाले शुभम की पोस्टिंग वैशाली में हुई है. वो पहले कानपुर मेट्रो रेल में था लेकिन अब अपने प्रदेश में लौटे हैं. इस बात की इन्हें खुशी है और यह भी कह रहे हैं कि डिस्प्यूट के समाधान को लेकर ही हम लोगों की नियुक्ति हुई है. जिसे समय पर समाप्त करना होगा.
इसे भी पढ़ेंः
- पिछले 7 साल के अंदर बिहार में उद्योग लगाने के प्रस्तावों का अंबार लेकिन निवेश में आए 4712 करोड़ रुपए - Migration Issue From Bihar
- तैयार रहें बिहारवासियों! 'सूखा' होगा खत्म, नौकरियों की होने वाली है 'बारिश' - Employment opportunities in Bihar
- 'पहले सरकारी नौकरी देने के लिए तैयार नहीं थे CM नीतीश और अब..', बिहार में वैकेंसी पर तेजस्वी ने NDA को घेरा - Tejashwi Yadav
- 'नीतीश कुमार ने नौकरी दी है, दे रहे हैं और देते रहेंगे', बोले विजय चौधरी- 'युवाओं को भटकने की जरूरत नहीं' - POLITICS ON EMPLOYMENT