ETV Bharat / state

'यह चैलेंजिंग जॉब है, क्योंकि बिहार में भूमि विवाद बड़ी समस्या है', CM के हाथों से नियुक्ति पत्र लेने के बाद बोले नव-नियुक्त कर्मचारी - Employment in Bihar - EMPLOYMENT IN BIHAR

nitish kumar बिहार में नौकरी और रोजगार को लेकर सियासत तेज है. बिहार सरकार ने 2025 विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख नौकरी और 20 लाख से अधिक रोजगार देने की बात कही है. सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि इसमें से बड़ी संख्या में नौकरी दी जा चुकी है. फिलहाल लोकसभा चुनाव के बाद बिहार सरकार की ओर से पहली बार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. पढ़ें, विस्तार से.

नियुक्ति पत्र बांटा गया.
नियुक्ति पत्र बांटा गया. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 3, 2024, 3:27 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 3:42 PM IST

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह. (ETV Bharat)

पटना: मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में आज तीन जुलाई बुधवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से 9888 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया. इसमें मुख्यमंत्री ने 75 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया. विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक और विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिला है.

ट्रेनिंग के बाद काम होगा शुरूः नियुक्ति पत्र लेने के बाद अभ्यर्थियों ने खुशी जाहिर की और कहा कि यह चैलेंजिंग जॉब है, क्योंकि बिहार में भूमि विवाद बड़ी समस्या है. हम लोगों की कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द भूमि विवाद समाप्त हो. नीतीश सरकार ने नौकरी में महिलाओं को आरक्षण दे रखा है. इससे महिला अभ्यर्थियों में खुशी थी. महिला अभ्यर्थियों ने इस बात को लेकर खुशी जाहिर की कि उन्हें मुख्यमंत्री से नियुक्ति पत्र मिला है. डेढ़ साल का उनका इंतजार खत्म हुआ. अब ट्रेनिंग के बाद जल्द से जल्द सेवा देंगे.

नियुक्ति पत्र बांटा गया.
नियुक्ति पत्र बांटा गया. (ETV Bharat)

मुख्यमंत्री को दिया धन्यवादः पटना की रहने वाली प्रीति की भोजपुर में पोस्टिंग हुई है. नियुक्ति पत्र लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद भी दी. पटना की ही रहने वाली गजल हाशमी भी काफी उत्साहित थी. सुरुचि कुमारी इस बात से खुश थी कि उनको मुख्यमंत्री से अपॉइंटमेंट लेटर मिला था. अपने जॉब को काफी चैलेंजिंग मान रही थी, क्योंकि बिहार में भूमि विवाद सबसे बड़ी समस्या है उसका समाधान करने की बात भी कह रही थी.

नव नियुक्त अभ्यर्थी.
नव नियुक्त अभ्यर्थी. (ETV Bharat)

भूमि विवाद सुलझाने की बात कहीः मुजफ्फरपुर की रहने वाली प्रज्ञा कुमारी की सुपौल में पोस्टिंग हुई है. उसने कहा कि अच्छे ढंग से अपने काम को करेगी. पटना के रहने वाले शुभम की पोस्टिंग वैशाली में हुई है. वो पहले कानपुर मेट्रो रेल में था लेकिन अब अपने प्रदेश में लौटे हैं. इस बात की इन्हें खुशी है और यह भी कह रहे हैं कि डिस्प्यूट के समाधान को लेकर ही हम लोगों की नियुक्ति हुई है. जिसे समय पर समाप्त करना होगा.

इसे भी पढ़ेंः

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह. (ETV Bharat)

पटना: मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में आज तीन जुलाई बुधवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से 9888 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया. इसमें मुख्यमंत्री ने 75 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया. विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक और विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिला है.

ट्रेनिंग के बाद काम होगा शुरूः नियुक्ति पत्र लेने के बाद अभ्यर्थियों ने खुशी जाहिर की और कहा कि यह चैलेंजिंग जॉब है, क्योंकि बिहार में भूमि विवाद बड़ी समस्या है. हम लोगों की कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द भूमि विवाद समाप्त हो. नीतीश सरकार ने नौकरी में महिलाओं को आरक्षण दे रखा है. इससे महिला अभ्यर्थियों में खुशी थी. महिला अभ्यर्थियों ने इस बात को लेकर खुशी जाहिर की कि उन्हें मुख्यमंत्री से नियुक्ति पत्र मिला है. डेढ़ साल का उनका इंतजार खत्म हुआ. अब ट्रेनिंग के बाद जल्द से जल्द सेवा देंगे.

नियुक्ति पत्र बांटा गया.
नियुक्ति पत्र बांटा गया. (ETV Bharat)

मुख्यमंत्री को दिया धन्यवादः पटना की रहने वाली प्रीति की भोजपुर में पोस्टिंग हुई है. नियुक्ति पत्र लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद भी दी. पटना की ही रहने वाली गजल हाशमी भी काफी उत्साहित थी. सुरुचि कुमारी इस बात से खुश थी कि उनको मुख्यमंत्री से अपॉइंटमेंट लेटर मिला था. अपने जॉब को काफी चैलेंजिंग मान रही थी, क्योंकि बिहार में भूमि विवाद सबसे बड़ी समस्या है उसका समाधान करने की बात भी कह रही थी.

नव नियुक्त अभ्यर्थी.
नव नियुक्त अभ्यर्थी. (ETV Bharat)

भूमि विवाद सुलझाने की बात कहीः मुजफ्फरपुर की रहने वाली प्रज्ञा कुमारी की सुपौल में पोस्टिंग हुई है. उसने कहा कि अच्छे ढंग से अपने काम को करेगी. पटना के रहने वाले शुभम की पोस्टिंग वैशाली में हुई है. वो पहले कानपुर मेट्रो रेल में था लेकिन अब अपने प्रदेश में लौटे हैं. इस बात की इन्हें खुशी है और यह भी कह रहे हैं कि डिस्प्यूट के समाधान को लेकर ही हम लोगों की नियुक्ति हुई है. जिसे समय पर समाप्त करना होगा.

इसे भी पढ़ेंः

Last Updated : Jul 3, 2024, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.