ETV Bharat / state

बड़े इंजीनियरिंग संस्थानों में भी आवेदन शुरू, IIT-NIT के अलावा यहां भी होती है टॉप क्लास पढ़ाई - ENGINEERING EDUCATION

आईआईटी-एनआईटी में प्रवेश नहीं मिल पाने की स्थिति में कई सारे ऑप्शंस भी कैंडिडेट्स के पास रहते हैं. यहां भी होती है टॉप क्लास पढ़ाई.

Engineering Education
बड़े इंजीनियरिंग संस्थानों में भी आवेदन शुरू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 29, 2024, 7:30 PM IST

कोटा: देश में अधिकांश बच्चों का सपना आईआईटी व एनआईटी से इंजीनियरिंग करने का रहता है, लेकिन इनमें प्रवेश नहीं मिल पाने की स्थिति में कई सारे ऑप्शंस भी कैंडिडेट्स के पास रहते हैं. जिनमें प्रवेश लेने के बाद भी वे टॉप क्लास की इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकते हैं. इन संस्थाओं से पास आउट ग्रैजुएट्स को भी अच्छे पैकेज पर बड़ी टेक कंपनियां हायर करती हैं.

इन संस्थानों में भी प्रवेश प्रक्रिया लगभग जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2024) के साथ ही शुरू हो गई है. जेईई मेन में कम रैंक आने पर भी इनमें प्रवेश लेकर कैंडिडेट इंजीनियरिंग कर सकते हैं. कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि सरकारी और निजी इंजीनियरिंग संस्थान शामिल है, जिनमें इंस्टिट्यूट में बिट्स पिलानी, वीआईटी वैल्लूर, मणिपाल मैंगलुर, आईपीयू दिल्ली, अमृता चैन्नई, एसआरएम चैन्नई, जामिया दिल्ली, क्यूसेट केरला, एएमयू अलीगढ़, कॉमेडके कर्नाटक, यूपीईएस देहरादून, सीएमआई चैन्नई, एनमेट मुम्बई, आईएसआई कोलकाता, ट्रिपलआईटी हैदराबाद व एलपीयू से भी इंजीनियरिंग डिग्री हासिल कर सकते हैं.

पढ़ें : JEE ADVANCED 2025: JAB ने IIT की ब्रांड वैल्यू बनाए रखने के लिए लिया फैसला, AIIMS के लिए भी हो अलग एग्जाम

ज्यादातर इंजीनियरिंग संस्थानों ने अपनी प्रवेश परीक्षा अप्रैल व मई माह में रखी है. हालांकि, एक्सपर्ट अमित आहूजा ने स्टूडेंट को सलाह दी है कि स्टूडेंट्स अभी आईआईटी या एनआईटी के अलावा इन अन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन करने की जल्दबाजी नहीं करें, क्योंकि सभी संस्थानों में आवेदन की अंतिम तिथि काफी आगे है. अभी उनके पास आवेदन के लिए पर्याप्त समय भी है. इसके पहले कैंडिडेट जेईई मेन की परीक्षा दें और परिणाम के आकलन के अनुसार ही कॉलेज की चॉइस भरें. बाद में इन संस्थाओं की तरफ आवेदन करें.

कोटा: देश में अधिकांश बच्चों का सपना आईआईटी व एनआईटी से इंजीनियरिंग करने का रहता है, लेकिन इनमें प्रवेश नहीं मिल पाने की स्थिति में कई सारे ऑप्शंस भी कैंडिडेट्स के पास रहते हैं. जिनमें प्रवेश लेने के बाद भी वे टॉप क्लास की इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकते हैं. इन संस्थाओं से पास आउट ग्रैजुएट्स को भी अच्छे पैकेज पर बड़ी टेक कंपनियां हायर करती हैं.

इन संस्थानों में भी प्रवेश प्रक्रिया लगभग जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2024) के साथ ही शुरू हो गई है. जेईई मेन में कम रैंक आने पर भी इनमें प्रवेश लेकर कैंडिडेट इंजीनियरिंग कर सकते हैं. कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि सरकारी और निजी इंजीनियरिंग संस्थान शामिल है, जिनमें इंस्टिट्यूट में बिट्स पिलानी, वीआईटी वैल्लूर, मणिपाल मैंगलुर, आईपीयू दिल्ली, अमृता चैन्नई, एसआरएम चैन्नई, जामिया दिल्ली, क्यूसेट केरला, एएमयू अलीगढ़, कॉमेडके कर्नाटक, यूपीईएस देहरादून, सीएमआई चैन्नई, एनमेट मुम्बई, आईएसआई कोलकाता, ट्रिपलआईटी हैदराबाद व एलपीयू से भी इंजीनियरिंग डिग्री हासिल कर सकते हैं.

पढ़ें : JEE ADVANCED 2025: JAB ने IIT की ब्रांड वैल्यू बनाए रखने के लिए लिया फैसला, AIIMS के लिए भी हो अलग एग्जाम

ज्यादातर इंजीनियरिंग संस्थानों ने अपनी प्रवेश परीक्षा अप्रैल व मई माह में रखी है. हालांकि, एक्सपर्ट अमित आहूजा ने स्टूडेंट को सलाह दी है कि स्टूडेंट्स अभी आईआईटी या एनआईटी के अलावा इन अन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन करने की जल्दबाजी नहीं करें, क्योंकि सभी संस्थानों में आवेदन की अंतिम तिथि काफी आगे है. अभी उनके पास आवेदन के लिए पर्याप्त समय भी है. इसके पहले कैंडिडेट जेईई मेन की परीक्षा दें और परिणाम के आकलन के अनुसार ही कॉलेज की चॉइस भरें. बाद में इन संस्थाओं की तरफ आवेदन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.